कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एवं पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी ने आज शनिवार को मटामर स्थित कैलाश धाम मंदिर पहुँचकर संस्कार कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की तथा कैलाशधाम पहाड़ी पर की गई बेरिकेटिंग तथा वाहनों की पार्किंग के लिये चिन्हित स्थल का निरीक्षण भी किया । पर्यावरण एवं मां नर्मदा के सरंक्षण की मूल भावना के साथ संस्कार कांवड़ यात्रा का आयोजन प्रतिवर्ष श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को संस्कार कांवड़ यात्रा आयोजन समिति द्वारा किया जाता है । इस वर्ष संस्कार कांवड़ यात्रा सोमवार 17 जुलाई की सुबह माँ नर्मदा के पवित्र तट सिद्धघाट ग्वारीघाट से प्रारम्भ होगी और करीब 35 किलोमीटर की यात्रा तय कर इसका समापन मटामर में पहाड़ी पर स्थित कैलाशधाम मंदिर पर होगा । कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के कैलाश धाम के भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा एवं प्रदीप शेण्डे, एसडीएम जबलपुर पी के सेनगुप्ता, सीएसपी रांझी देवेंद्र प्रताप सिंह, डीएसपी यातायात पंकज परमार तथा प्रशासन एवं पुलिस के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।