जबलपुर में बड़ी कार्यवाही, इस अधिकारी की जितनी इनकम नहीं उसे कई गुना ज्यादा मिली संपत्ति और पैसे, हुई ई ओ डब्ल्यू की यह कार्यवाही

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे जो कि वर्तमान में सागर में पदस्थ हैं इसके पूर्व जबलपुर में पदस्थ थे, इनके जबलपुर एवं सागर स्थित आवास में आज प्रातः ईओडब्ल्यू सागर एवं ईओडब्लू जबलपुर की संयुक्त टीम ने सर्च कार्रवाई की, इनके विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में यह कार्यवाही की गई है।








अभी तक की गई कार्यवाही में स्टार पार्क शताब्दीपुरम जबलपुर में एक आलीशान ट्रिपलएक्स भवन जिसकी कीमत 90 लाख से अधिक बताई जा रही है, वहीं शताब्दीपुरम में ही एक 2400स्क्वायर फिट का प्लॉट जिसकी कीमत 65 लाख रुपए और नरसिंहपुर में शुगर मिल में 90 लाख रुपए इन्वेस्ट करने के कागजात मिले हैं, इसके अलावा नरसिंहपुर में दो प्लॉट के कागजात और मिले हैं, जिनकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है, इसके अतिरिक्त नरसिंहपुर में एक बैंक लॉकर की जानकारी मिली है एवं विभिन्न बैंकों में खातों की जानकारी भी है, दोनों आवास में एक-एक फोर व्हीलर मिली है, जिसको लेकर कार्यवाही जारी है, देखिए हमारा इंडिया न्यूज चैनल से वीरेंद्र शर्मा की यह रिपोर्ट 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us