हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।मध्यप्रदेश शासन में सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेने जबलपुर पहुंचे, इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए अरविंद भदौरिया ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि राहुल और प्रियंका को देश और प्रदेश की जनता गंभीरता से नही लेती, मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि 15 महीनो की कांग्रेस सरकार का कार्यकाल और उनकी कथनी और करनी में अंतर पूरा प्रदेश देख चुका है।
खुद उनके मंत्री उमंग सिंगार ने उनकी सरकार को खटघरे में खड़ा कर दिया था, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मंत्री ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार हर क्षेत्र में प्रदेश की जनता के हित में काम कर रही है, लाडली बहना योजना में हम हर महीने पंद्रह हजार करोड़ अपनी बहनों को दे रहे हैं, सहकारिता मंत्री ने अरविंद केजरीवाल के ग्वालियर दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि हर चुनाव के पहले उनकी पार्टी हर राज्य में जाल बिछाती है, दाना डालती है लेकिन जनता उनके झांसे में नहीं आती, गुजरात, हिमांचल और उत्तराखंड के चुनाव में आप का क्या हाल हुआ सबने देखा है, यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने के मुद्दे पर अरविंद भदौरिया ने कहा कि देश में एक विधान, एक संविधान और एक कानून होना चाहिए, यूसीसी आज देश की जरूरत है।