हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।विक्टोरिया अस्पताल जिला चिकित्सालय से एक मार्मिक दृश्य सामने आया है, जिसमें विगत दिवस चिलचिलाती धूप में व्यवस्था को तार-तार कर देने वाला दृश्य देखा गया, यहां एक मरीज जिसके पैर का ऑपरेशन हुआ, पर ऑपरेशन के बाद उसे वार्ड तक जाने के लिए न तो व्हील चेयर मिली और न ही वार्ड बाय मिला, जिसके बाद मरीज ऑपरेशन थियेटर से वार्ड तक कई मीटर घिसटते घिसटते हुए पहुंचा।
दूर तक घिसटने के बाद एक रिपोर्टर ने लड़ झगड़ कर उसे व्हील चेयर दिलवायी तब कहीं उसका दर्द कम हुआ, इन मरीजों के लिए हर साल करोड़ों रुपए की राशि आती है, क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक, सी एम एच ओ से लेकर अन्य सभी डॉक्टर बड़ी बड़ी महंगी महंगी लक्जरी कारों में घूमते हैं, लेकिन मरीजों के पास बुनियादी सुविधाओं के नाम पर अस्पताल में व्हील चेयर और वार्ड बॉय तक मौजूद न होना व्यवस्थाओं की पोल को खोलता है, इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार राजू विश्वकर्मा नामक मरीज वार्ड न 4 के पलंग न 10 में एक माह से भर्ती है, गैंगरीन के कारण उसके पैर के निचले हिस्से का गत दिवस ऑपरेशन किया गया, मरीज का कहना था कि सुबह उसे वार्ड बाय ने व्हील चेयर से ओटी में छोड़ा, लेकिन ऑपरेशन के बाद उसे कोई लेने नहीं पहुंचा, लंबे इंतजार के बाद भी जब वार्ड बाय नहीं आया तो वो स्वयं सीढी से नीचे उतरा और घिसटते घिसटते वार्ड तक पहुंचा, इस दौरान वह बार बार थक कर बैठ जाता, फिर हिम्मत करके चल पड़ता, जिसके इस नजारे को कई लोगों ने देखा, लेकिन किसी ने उसकी मदद तक नहीं की, वहीं वहां से एक डॉक्टर भी निकले और अन्य कर्मचारी भी गुजरे लेकिन किसी ने उसकी तरफ ध्यान तक नहीं दिया, बताते हैं कि सुबह कायाकल्प की मानीटरिंग करने के लिए भोपाल की टीम आई थी, जब यह मरीज यहां संघर्ष कर रहा था तब अस्पताल का प्रशासनिक अमला और जेडी स्वयं कल्चुरी होटल में अफसरों की खातिरदारी करने में लगे थे, इस तरह की अव्यवस्थाओं को देखकर लगता है कि अब तो जिला अस्पताल के मरीजों का भगवान ही मालिक है और इनकी सुरक्षा अब भगवान के हाथों में है, देखिए हमारा इंडिया न्यूज चैनल से वीरेंद्र शर्मा की यह रिपोर्ट