आखिर ऐसा क्या हुआ इस गांव में जो लगा दिए गए बैनर पोस्टर "सड़क नही तो वोट नहीं"

 


गांव के लोगों ने ठाना है, गांव की सड़क बनवाना है- सड़क नही तो वोट नहीं  

मध्यप्रदेश के एक जिले की कहानी, गांव के लोगों की जुबानी 

जबलपुर । जिले की पाटन विधान सभा के सिहोरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत ग्राम भीटा खुर्द का हैं । यहाँ लोगों को विगत कई वर्षों से दो किलोमीटर की दूरी की सड़क तक नहीं नसीब हो पाई है । देखा जाये तो संसदीय क्षेत्र में बड़े बड़े विकास कार्य के पंख तो लग गये । पर इस गांव के लोगों को 18 वर्षो से अधिक समय बीत गया है और गांव के लोगों को सड़क तक नहीं नसीब हो पाई है । आज हालत इतने बिगड़ गये हैं कि गांव के लोगों ने सामुहिक रूप से एकत्रित होकर ये आवाहन किया है कि गांव में सड़क नही तो वोट नहीं का विरोध प्रदर्शन कर एक होडिंग गांव के बीच में लगा दी है । बारिश के दौरान आज लोगों को कीचड़ पानी से गुजरना पड़ रहा हैं । अपनी गांव की समस्या को लेकर दो दर्जन से अधिक लोगों ने मीडिया का सहारा लिया और मध्यप्रदेश सरकार व जिले के राजनैतिक, सामाजिक व जनप्रतिनिधियों से मांग रखते हुए ये आवाहन किया है कि जब तक रोड़ नही तो वोट नहीं का संकल्प ले लिया है । अब जिले से लेकर राज्य सरकार को सोचना होगा कि आने वाले समय में चुनाव के दौरान कोई भी सड़क मार्ग की मांग के चलते अपना मत नहीं देगा । क्या समय रहते शासन प्रशासन इस ओर ध्यान आकर्षित करता है या फिर यू हीं गांव के लोगों को इस समस्याओं से दो चार होना पड़ेगा । आने वाला समय ही बतायेगा।



जबलपुर से मनीष श्रीवास की रिपोर्ट।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us