पूरी दुनिया में आकर्षक वुडकट्स और इंटैग्लियो प्रिंट के लिए मशहूर थी Zarina Hashmi, गूगल मना रहा 86वां जन्मदिन



 पूरी दुनिया में आकर्षक वुडकट्स और इंटैग्लियो प्रिंट के लिए मशहूर थी Zarina Hashmi, गूगल मना रहा 86वां जन्मदिन

Zarina Hashmi 86th Birth Anniversary गूगल आज जरीना हाशमी (Zarina Hashmi) का 86वां जन्मदिन मना रहा है। जरीना का जन्म 16 जुलाई 1937 में उत्तर प्रदेश (UP) के अलीगढ़ में हुआ था। विभाजन से पहले जरीना अपने चार भाई-बहनों के साथ भारत (India) में ही रहती थी। लेकिन साल 1947 में देश के विभाजन (Partition) के बाद जरीना को अपने परिवार के साथ पाकिस्तान (Pakistan) के कराची में रहना पड़ा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us