जबलपुर। जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की 5 जुलाई को कर्नाटक के बेलगाम में चिक्कोड़ी के पास हिरकोडी जैन तीर्थ में साधना करते समय हुई निर्मम हत्या को लेकर पूरे देशभर में समाज आक्रोशित है। इसके विरोध में सकल जैन समाज ने जुलूस निकालकर अपनी पीड़ा व्यक्त की। वहीं जबलपुर के जैन समाज ने भी अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान भी दोपहर तक बंद रखे। रैली में शामिल बच्चे, महिलाए और बुजुर्ग विरोध स्वरूप हाथों में तख्तियां लेकर पहुंचे। यहां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन के प्रतिनिधि को राष्ट्रपति एवं कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। समाज के प्रतिनिधियों एवं वरिष्ठों का कहना था कि यह सांकेतिक प्रदर्शन भारत बंद को समर्थन एवं कर्नाटक में महाराज की हत्या के विरोध में आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए किया जा रहा है। ताकि भविष्य में घटना की पुनरावृत्ति ना हो। वहीं सभी साधु साध्वीओं की सुरक्षा प्रदान की जाए। संतों पर हमले से समाज काफी आहत है। रैली में बड़ी संख्या में जैन समाज की महिलाएं एवं बुजुर्ग सहित अन्य प्रतिनिधि शामिल थे।