हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में जिले के पशुपालक एवं दुग्ध उत्पादक किसान महासंघ की दूध की दर को लेकर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान पशुपालक एवं दुग्ध उत्पादक किसान महासंघ द्वारा आपसी सहमति से दूध की मूल्य वृद्धि को वापस लेने की सहमति दी गई। दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष नरेश भांबरी ने दूध का रेट 1 जून 2023 से बढाकर 68 रुपये किये गये थे, उसे रोलबैक करते हुए पूर्व की भांति 66 रुपये प्रति लीटर बेचने पर सहमति दी। बैठक में अपर कलेक्टर मिशा सिंह, एसडीएम जबलपुर पी के सेनगुप्ता तथा संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।