हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।कला किसी की मोहताज नहीं होती, उसे बंधनों में बांधना नामुमकिन है, इस बात पर मुहर लगाने का काम किया है मंडला के हिन्दी टोला शाला में पदस्थ सहायक अध्यापक श्याम बैरागी ने, जिन्हें उनकी संगीत की कला ने न केवल हर जगह सम्मान दिलाया, बल्कि उन्हें उनकी कला की दम पर सरकारी नौकरी मिली, अब अध्यापक श्याम बैरागी सरकारी नौकरी कर सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए स्वलिखित कविता, गीत और स्वर देकर प्रचार प्रसार कर रहें हैं, आज सहायक अध्यापक श्याम बैरागी की आवाज के गीत जिले के हर शहर और गांव में सुनाई दे रहें हैं।
अब तक करीब डेढ़ दर्जन क्षेत्रीय बोली हिन्दी, गौड़ में ऑडियो सीडी का विमोचन हो चुका है, संगीत शिक्षक श्याम बैरागी ने बताया कि कॉलेज के समय से ही वह गीत गाने और लिखने लगे थे, इसके बाद कविताओ के माध्यम से छोटे बड़े मंचों में उन्हें अपनी प्रस्तुति देने का अवसर मिला, शुरूआत से ही क्षेत्रीय भाषा में प्रस्तुति होने पर अच्छा फीडबैक मिला और सभी ने उनकी कविताओं व गीतों को सराहा, जिसके बाद सरकारी नौकरी निकलने पर उन्होंने आवेदन किया और फिर वह अपनी प्रतिभा की दम पर सहायक अध्यापक पर नियुक्त हो गए।
जिसके बाद वह बच्चों के पढ़ाने के बाद भी उनका कविताएं लिखने और गाने का रूझान कम नहीं हुआ, और वह लगातार अपनी प्रतिभा को निखारने का काम करते रहे, उन्होंने बताया की
कान्हा नेशनल पार्क क्षेत्र से लगा हुआ इन्द्री छिन्दी टोला शाला में पदस्थ होने के कारण यहां साल में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय हस्तशिल्प मेला में उन्हें अपनी कविताएं प्रस्तुत करने का मौका मिला, क्षेत्रीय भाषा में शानदार प्रस्तुती दी और उन्होंने मुख्यमंत्री के द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना योजना पर एक गाना भी गुनगुनाया, इसके पहले गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल सहित अन्य कई सुपरहिट गानों की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया और एक के बाद एक उनके लिखे हुए गाने सुपरहिट होने लगे जो कि लोगों को बहुत ही पसंद आने लगे आइए आज हम आपको मिलवाते हैं ऐसे ही संगीत के शिक्षक श्याम बैरागी से देखिए हमारे इंडिया न्यूज़ चैनल से वीरेंद्र शर्मा की यह रिपोर्ट