सभी की आंखों में आसूं ला देने वाली जबलपुर में हो गई घटना, पूरे परिवार ने कर आत्महत्या, देखिए यह खबर और वीडियो

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।जबलपुर में 25 जून की दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक साथ पूरे परिवार ने आत्महत्या कर ली, घटना गोरखपुर थाना इलाके के रामपुर छापर क्षेत्र की है, इस घटना के बाद पूरे इलाके में गम का माहौल है और तरह तरह की चर्चाएं भी होना शुरू हो गई है, वहीं इस दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने आवश्यक जांच पड़ताल की, जिसके बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।



जैसे ही पूरे परिवार के शवों को घर से बाहर लाया गया, वैसे ही उन्हें देखने के लिए भीड़ जमा हो गई, जिसने भी ये नजारा देखा, उसकी आंखों में आंसू आ गए, पुलिस का कहना है कि फिलहाल आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं है, एस एफ एल टीम भी मौके के साक्ष्य इकट्ठे कर रही है और घटना की वजह की पड़ताल कर रही है, पुलिस के मुताबिक, मृतकों में रवि बर्मन, पत्नी का नाम पूनम और बेटे का नाम आर्यन है, पुलिस ने बताया कि किसी ने गोरखपुर थाने में सूचना दी कि रामपुर छापर में एक बर्मन परिवार ने आत्महत्या कर ली है।






 सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घर और आसपास के क्षेत्र को पूरा सील कर दिया, पुलिस की टीम जैसे ही कमरे के अंदर गई वैसे ही उसके होश उड़ गए, कमरे में पति-पत्नी और बेटे के शव पंखे पर बने फंदे पर झूल रहे थे, पुलिस टीम ने उन्हें नीचे उतारा और बाहर ले आई, जिसके बाद पंचनामा की कार्रवाई हुई और उसके उपरांत शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया, फिलहाल में आत्महत्या की वजह का अभी कोई सुराग नहीं मिला है, देखिए हमारा इंडिया न्यूज चैनल से वीरेंद्र शर्मा की यह रिपोर्ट 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us