हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी के निर्देश पर महामहिम उप राष्ट्रपति महोदय के प्रस्तावित आगमन एवं कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुये होटल, लॉज, ढाबा, धर्मशाला, सराय, डेरे, रेैन बसेरा आदि एैसे स्थान जहॉ पर ठहरने की व्यवस्था है के साथ साथ नये किरायेदारों की, की जा रही है चैकिंग।
दिनॉक 20/21 जून 2023 को महामहिम उप राष्ट्रपति महोदय के प्रस्तावित आगमन एवं कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से) द्वारा जिले में पदस्थ समस्थ थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र के होटल, लॉज, ढाबा, धर्मशाला, सराय, डेरे, रेैन बसेरा आदि एैसे स्थान जहॉ पर ठहरने की व्यवस्था है के साथ साथ नये किरायेदारों को चैक करने हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में शहर एवं देहात के थाना प्रभारियों द्वारा चैकिंग की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि चैकिंग का यह क्रम महामहिम उप राष्ट्रपति महोदय कें प्रस्थान तक जारी रहेगा।