हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। दिनॉक 12.06.2023 को मान्नीया श्रीमती प्रियंका गांधी जी का जबलपुर आगमन प्रस्तावित है। कानून एवं यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए व्हीआईपी के आगमन /प्रस्थान एवं विभिन्न कार्यक्रम दौरान यातायात डायवर्सन/पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी:-
*1.ग्वारीघाट कार्यक्रम दौरान यातायात व्यवस्थाः-*
*डायवर्सन व्यवस्था-*
1.कार्यक्रम दौरान रामपुर चौक,सुखसागर वेली,रेतनाका से ग्वारीघाट की ओर सभी प्रकार के बडे/मध्यम वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
2.कार्यक्रम दौरान भटोली मोड,गीता धाम से ग्वारीघाट की ओर सभी प्रकार के बडे/मध्यम वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
3.कार्यक्रम दौरान झंडा चौक एवं जिलहरी मोड से उमा घाट की ओर सभी प्रकार के वाहनो का जाना प्रतिबंधित रहेगा।
*पार्किग स्थलः-*
🌸 पुराना रेलवे ट्रेक।
🌸 गीता धाम के सामने मैदान।
*2.भंवरताल कार्यक्रम दौरान यातायात व्यवस्थाः-*
*डायवर्सन व्यवस्था-*
1.कार्यक्रम दौरान नोदरा ब्रिज,रसल चौक,जबलपुर हास्पिटल से भवरताल गार्डन की ओर सभी प्रकार के वाहनो का जाना प्रतिबंधित रहेगा।
2.कार्यक्रम दौरान ब्लूम चौक, पुराना बस स्टैण्ड, सेंट नार्बट तिराहा से भवरताल गार्डन की ओर सभी प्रकार के वाहनो का जाना प्रतिबंधित रहेगा।
*पार्किग व्यवस्था-*
🌸 पुराना बस स्टैण्ड मेट्रो डिपो
🌸 एमएलबी स्कूल खेल मैदान
*3.शहीद स्मारक गोलबाजार कार्यक्रम दौरान यातायात व्यवस्था:-*
*डायवर्सन व्यवस्थाः-*
1.जामदार अस्पताल तिराहा, एमएच हाउस क्रासिंग, सुधा नर्सिग होम क्रा., एचडीएफसी बैंक क्रांसिग, पवन स्थापक क्रा.,ओमेगा अस्पताल क्रा.,कछियाना क्रा.,नेशनल अस्पताल क्रासिंग से गोलबाजार की ओर सभी प्रकार के वाहनो का जाना प्रतिबंधित रहेगा।
2.श्याम टाकीज तिराहा, महाराष्ट्र स्कूल क्रासिंग, सुहागन आभूषण क्रासिंग, निरंकारी बाबा क्रा.,उदय नर्सिग होम क्रा.,रानीताल चौक,केशरवानी कॉलेज का्रसिंग से गोलबाजार की ओर सभी प्रकार के वाहनों का जाना प्रतिबंधित रहेगा।
*पार्किंग स्थल-*
🌸 डी.एन.जैन कालेज परिसर-तीन पत्ती, मालवीय चौक की ओर से आने वाले समस्त वाहन हेतु।
🌸 रानीताल स्टेडियम -दमोहनाका, कछपुरा ,गढा ,मदनमहल की ओर से आने वाले समस्त वाहन हेतु
🌸 अंजुमन स्कूल परिसर - हाईकोर्ट चौक , ओमती ,नौदरा की ओर से आने वाले समस्त वाहन हेतु।
🌸 श्रीनाथ की तलैया-कोतवाली,सुपर मार्केट की ओर से आने वाले समस्त वाहन हेतु।
🌸 एमएलबी स्कूल ग्राउण्ड-गोरखपुर, केन्ट की ओर से आने वाले समस्त वाहन हेतु।
🌸 महाकौशल स्कूल परिसर -समस्त दो पहिया वाहन हेतु।
संकारधानी वासियों से विनम्र अनुरोध है, कि असुविधा से बचने हेतु निर्धारित स्थल पर ही अपना वाहन पार्क करें। निर्धारित मार्गो का उपयोग करें तथा बेहतर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने में यातायात पुलिस का सहयोग करें।