पीडि़तों की सेवा के लिए आयोजित हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर पूर्णायु आयुर्वेद चिकित्सालय में लगा शिविर

  


हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। कि सी पीडि़त का अगर सेवाभावी कार्य से उनकी दुख व परेशानियां दूर हो सके, तो यह परमात्मा की सच्ची सेवा होती है, इसी सेवा कार्य के तहत जरूरतमंद व तमाम पीडि़तों के लिए श्री धूतपापेश्वर फार्मा विक्रम डिवीजन एवं पूर्णायु आयुर्वेद चिकित्सालय एवं अनुसंधान विद्यापीठ तिलवारा घाट जबलपुर के संयुक्त तत्वाधान में 26 जून को पूर्णायु चिकित्सालय में नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। 






जिसमें  दर्जनों मरीजों का नि:शुल्क शुगर जांच किया गया एवं लगभग 120 मरीजों का नि:शुल्क स्वस्थ परीक्षण किया गया। शिविर के दौरान डॉ स्वप्निल सिंघई प्राचार्य, डॉ अमित मुखर्जी, डॉ गौरव शाह, डॉ अमोल डोंगरे, डॉ लीना, डॉ स्वाती द्वारा रोगियों का स्वस्थ परीक्षण किया गया। डॉ चैताली शाह द्वारा महिलाओं का स्वस्थ परीक्षण कर गर्भ संस्कार के बारे में बताया गया। डॉ मनोज पटेल द्वारा आहार विहार संबंधी पथ्य, अपथ्य संबंधी सलाह दी गई एवं योग विशेषज्ञ नीतू अरजरिया द्वारा मधुमेह में किए जाने वाले योगासन एवं  प्राणायाम संबंधी जानकारी प्रदान की गई। डॉ सतीश एवं डॉ हर्षलता के निर्देशन में शुगर परीक्षण किया गया। इस शिविर में डॉ शुभम जैन, डॉ पलक, डॉ पायल चिकित्सा अधिकारियों और श्री धूतपापेश्वर फ ार्मा द्वारा श्री राजेश एवं श्री पप्पू का योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us