हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।वीरेन्द्र रघुवंशी पिता श्री हनुमत सिंह रघुवंशी उम्र 43 वर्ष निवासी मकान नं. 247 साकेत नगर उखरी थाना कोतवाली जबलपुर थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 02.05.2023 को दिन में करीब 03.00 बजे मार्केट जाने को घर से गया था और दस पन्द्रह मिनट बाद वापस घर आ जाने को कहकर गया था किन्तु रात्रि 08.30 बजे तक मेरा भतीजा सिद्धार्थ रघुवंशी पिता नरवर सिंह रघुवंशी उम्र 21 वर्ष निवासी बैनर्जी कालोनी पिपरिया थाना पिपरिया जिला होशंगाबाद वर्तमान पता साकेत नगर उखरी जो सी ए की पढ़ाई कर रहा था,
जो अपनी दोस्त दीक्षा जैन निवासी शहपुरा भिटौनी को अपना मोबाइल रेडमी कंपनी का घमण्डी चौक दिल्ली बाजार के सामने देकर बोला कि यह फोन दोस्त तनिष्क गुर्दे के पास पहुँचा देना। मुझे पढ़ाई करना है मै जा रहा हूँ। मेरा भतीजा बिना बतायी कही चला गया है। रंग गोरा, ऊँचाई 05 फुट 07 इंच, चेहरा गोल, काले रंग की टीशर्ट काले रंग का जीन्स पेन्ट पहने है, पैर मे चप्पल पहने है। कि रिपोर्ट पर गुम इंसान क्र.29 / 2023 कायम कर जांच मे लिया गया।
इस लिंक को क्लिक करके आप अपना पंजीयन करें