हमारा इंडिया न्यूज हर पल हर खबर मध्यप्रदेश/जबलपुर। जबलपुर मीनोपॉज सोसायटी की अध्यक्ष डॉ अलका अग्रवाल एवं सचिव डॉ निधि जैन द्वारा मीनोपॉज हार्मोनल थेरेपी पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के दौरान नई टीम का अधिष्ठापन किया गया। कार्यक्रम दौरान राष्ट्रीय मीनोपॉज सोसायटी की अध्यक्ष डॉ पुष्पा सेठी मुख्य अतिथि एवं प्रोफेसर डॉ रूपलेखा चौहान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ पुष्पा सेठी ने मीनोपॉज हार्मोन थेरेपी पर व्याख्यान दिया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न प्रकार के हारमोंस को कैसे उपयोग किया जाता है, इसके बारे में विस्तृत रूप में जानकारी दी गई। वहीं डॉ सोनल साहनी ने मीनोपॉज में हॉरमोन थेरेपी की क्यों आवश्यकता पड़ती है, उस पर व्याख्यान दिया और मीनोपॉज में क्या-क्या बीमारियां एवं परेशानियां महिलाओं को आती है, मीनोपॉज के क्या लक्षण होते हैं यह उनके द्वारा बताए गए। संगोष्ठी के कार्यक्रम में अध्यक्षता डॉ स्नेह चौबे, डॉ संगीता श्रीवास्तव, डॉक्टर शारदा मिश्रा, डॉ पुष्पा पांडे, डॉ स्वराज नायक, डॉ राखी बाजपेई ने की।
पत्रिका ओजस्वनी का हुआ विमोचन
--------------------------
जबलपुर मीनोपॉज सोसाइटी की पूर्व अध्यक्ष डॉ प्रज्ञा धीरावाणी एवं पूर्व सचिव डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने अपना कार्यभार, वर्तमान अध्यक्ष डॉ अलका अग्रवाल एवं वर्तमान सचिव डॉ निधि जैन को हस्तांतरित किया। जबलपुर मीनोपॉज सोसाइटी की त्रैमासिक पत्रिका ओजस्वनी का विमोचन सम्पादक डॉ सोनल साहनी के द्वारा अतिथियों के द्वारा करवाया गया। इस दौरान डॉ रोमा नाग ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में इन डॉक्टरों की रही महत्वपूर्ण भूमिका
--------------------------
इस कार्यक्रम में शहर के जाने-माने विशेषज्ञ डॉ वी के भारद्वाज, डॉ शीरिष जामदार, डॉ प्रियदर्शिनी तिवारी, डॉ कुसुम जैन, डॉ अनुराधा डांग, डॉ मिली गुहा, डॉ शोभा नेलसन, डॉ उषा हस्तक, डॉ कहकशा रजा, डॉ कावेरी शॉ, डॉ सुलेखा देवानी, डॉ कुसुम सोलंकी, डॉ श्रुति अग्रवाल, डॉ अनिला डे, डॉ शुभाली शर्मा, डॉ अंशु साहनी, डॉ रिचा धीरावाणी, डॉ कोमल जैन, डॉ त्रिशा नायक, डॉ कुसुम सोलंकी, डॉ फ लक रजा, डॉ नेहा, डॉ गौरी, संतोष मिश्रा, शमा, रश्मि, मनीषा, निखिल, पुष्पराज इत्यादि का विशेष योगदान रहा।