शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर रखने नगर निगम के 206 अधिकारियां-कर्मचारियों को निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने सौंपा दायित्व
206 अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम में अपर आयुक्त, सहायक आयुक्त, कार्यपालन यंत्री, जोनल प्रभारी अधिकारी, संभागीय अधिकारी, संभागीय यंत्री, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, उपयंत्री, करसंग्रहिता और समयपाल हैं शामिल
निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने सभी नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों को निरीक्षण, पर्यवेक्षण और समन्वय बनाकर कार्य करने की दी जिम्मेदारी
सभी अधिकारी-कर्मचारी प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से 9 बजे तक वार्डो का भ्रमण कर सफाई से संबंधित सभी मापदण्डों का करेगें निरीक्षण
हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2023 को दृष्टिगत रखते हुए निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने नगर निगम के 206 अधिकारियों-कर्मचारियों को 16 संभागों के अंतर्गत आने वाले सभी 79 वार्डो की साफ सफाई व्यवस्था एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के मापदण्डों के तहत् कार्य कराये जाने का उत्तरदायित्व सौंपा है। 206 अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम में जे.सी.टी.एस.एल. सी.ई.ओ. सचिन विश्वकर्मा, नगर निगम के अपर आयुक्त आर.पी. मिश्रा, के साथ साथ सहायक आयुक्तों, कार्यपालन यंत्रियों, जोनल प्रभारी अधिकारियों, संभागीय अधिकारियों, संभागीय यंत्रियों, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों, उपयंत्रियों, करसंग्रहिताओं और समयपालों को सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने और एक दूसरे के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने तथा कराने की जिम्मेदारी निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने दी है। निगमायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान में बेहतर प्रदर्शन के लिए जिन अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है वे सभी अधिकारी सुबह 6 बजे से 9 बजे तक फील्ड पर रहेगें और स्वच्छता अभियान के मापदण्डों के अनुरूप सफाई संबंधी कार्यो का निष्पादन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगें।
उपरोक्त के संबंध में निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने बताया कि संभाग 1 गढ़ा प्रभारी अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन 82259287069, संभागीय अधिकारी, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, वार्डप्रभारी उपयंत्री, समयपाल, संभाग 2 कछपुरा प्रभारी कार्यपालन यंत्री आर.के. गुप्ता 9424927236, संभागीय अधिकारी, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, वार्डप्रभारी उपयंत्री, समयपाल, संभाग 3 रामपुर प्रभारी अधिकारी उपायुक्त मनोज श्रीवास्तव 9425163317, संभागीय अधिकारी, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, वार्डप्रभारी उपयंत्री, समयपाल, संभाग 4 छोटी लाईन फाटक प्रभारी अधिकारी कार्यपालन यंत्री जी.एस. मरावी, संभागीय अधिकारी, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, वार्डप्रभारी उपयंत्री, समयपाल, संभाग 5 संजय गांधी मार्केट प्रभारी अधिकारी सहायक आयुक्त श्रीमती शिवांगी महाजन 9827333786, संभागीय अधिकारी, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, वार्डप्रभारी उपयंत्री, समयपाल, संभाग 6 क्षेत्रीय बस स्टैण्ड प्रभारी अधिकारी जे.सी.टी.एस.एल. के सी.ई.ओ. सचिन विश्वकर्मा 94254130087, संभागीय अधिकारी, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, वार्डप्रभारी उपयंत्री, समयपाल, संभाग 7 आधारताल प्रभारी अधिकारी अपर आयुक्त आर.पी. मिश्रा 9425026189, संभागीय अधिकारी, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, वार्डप्रभारी उपयंत्री, समयपाल, संभाग 8 भॉनतलैया प्रभारी अधिकारी कार्यपालन यंत्री श्री शैलेन्द्र मिश्रा 9425363019, संभागीय अधिकारी, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, वार्डप्रभारी उपयंत्री, समयपाल, संभाग 9 लालमाटी प्रभारी अधिकारी फायर अधीक्षक कुशाग्र ठाकुर 9685043682, संभागीय अधिकारी, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, वार्डप्रभारी उपयंत्री, समयपाल, संभाग 10 रॉंझी प्रभारी अधिकारी कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव 9424180673, संभागीय अधिकारी, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, वार्डप्रभारी उपयंत्री, समयपाल, संभाग 11 राजा गोकुलदास धर्मशाला प्रभारी अधिकारी सहायक आयुक्त संभव अयाची 7000598519, संभागीय अधिकारी, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, वार्डप्रभारी उपयंत्री, समयपाल, संभाग 12 घंटाघर प्रभारी अधिकारी अपर आयुक्त मानवेन्द्र सिंह, संभागीय अधिकारी, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, वार्डप्रभारी उपयंत्री, समयपाल, संभाग 13 मुख्यालय प्रभारी अधिकारी सहायक आयुक्त श्रीमती रचियता अवस्थी 9893385080, संभागीय अधिकारी, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, वार्डप्रभारी उपयंत्री, समयपाल, संभाग 14 विजय नगर प्रभारी अधिकारी अपर आयुक्त वित्त महेश कुमार कोरी 9424927236, संभागीय अधिकारी, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, वार्डप्रभारी उपयंत्री, समयपाल, संभाग 15 सुहागी प्रभारी अधिकारी कार्यपालन यंत्री एस.के. बबेले 9425484838, संभागीय अधिकारी, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, वार्डप्रभारी उपयंत्री, समयपाल, एवं संभाग 16 प्रभारी अधिकारी कार्यपालन यंत्री नवीन लोनारे 9425163317, संभागीय अधिकारी, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, वार्डप्रभारी उपयंत्री, समयपाल, को जिम्मेदारी दी गई हैं।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त समस्त अधिकारी प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से 9ः00 बजे तक वार्डो का भ्रमण करेंगे। समस्त अधिकारी प्रतिदिन प्रातः 6ः00 बजे से 6ः30 के बीच निर्धारित स्थल से जन एप के माध्यम से जी.पी.एस. अटेन्डेन्स लगाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि बालेन्द्र शुक्ला, अंकुर खरे एवं सचिन जैन ये तीनों अधिकारी प्रतिदिन 11 बजे तक जी.पी.एस. उपस्थिति का आंकलन कर प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरकर्ता एवं स्वास्थ्य अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। स्वास्थ्य अधिकारी कार्य पर अनुपस्थित एवं विलंब से उपस्थित होने वालों के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करेंगे। उपरोक्त समस्त वार्ड प्रभारी प्रातः 6 बजे से 6ः20 वार्ड में उपस्थिति चेक करेंगे एवं सफाई मित्र कर्मचारियों को स्वच्छ सर्वेक्षण/सफाई कार्य के संबंध में ट्रेनिंग देंगे तथा कर्मचारियों के साथ उपस्थिति की फोटो स्वस्छ सर्वेक्षण 2023 वाट्स ग्रुप में पोस्ट करेंगे। कॉलम 3, 4 व 5 में दर्शित अधिकारी सम्पूर्ण जोन के सफाई कार्यो एवं स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत कराये जाने वाले कार्यों के लिए जवाबदेह होंगे । प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से 9ः00 बजे तक वार्डो की सफाई व्यवस्था जिसके अंतर्गत डोर टू डोर कचरा संग्रहण एवं परिवहन, कचरे का पृथकीकरण सफाई की स्थिति (व्यवसायिक/सार्वजनिक स्थानों) नालों की सफाई की स्थिति आदि का निरीक्षण/भ्रमण करेंगे। संभाग अंतर्गत आने वाले वार्डो में प्रतिदिन किसी एक वार्ड की उपस्थिति चैक करेंगे। नाला/नालियों की सफाई, सामुदायिक पब्लिक शौचालयों का निरीक्षण करेंगे। वार्डो में गंदगी पाए जाने पर संबंधित वार्ड सुपरवाईजर के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करेंगे तथा मौके पर गंदगी करते हुए लोगों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करेंगे ।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त समस्त अधिकारी निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था में आवश्यक सुधार एवं आवश्यकतानुसार टूट फूट एवं मरम्मत कार्यो का आंकलन कर कार्यवाही किये जाना सुनिश्चित करेगें। समस्त प्रभारी अधिकरी वार्डो के अंतर्गत खाली प्लाटों को सूचीबद्ध करेगें तथा प्लॉट मालिक को सफाई हेतु निर्देशित करेगें अन्यथा की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध चालानी कार्यवाही सम्पादित करेगें। समस्त सहायक स्वास्थ्य अधिकारी संबंधित संभाग में जन एप पर उपस्थिति दर्ज करेंगें, प्रभारी अधिकारियों एवं संभागीय अधिकारियों से समन्वय स्िापित कर कार्य कराया जाना सुनिश्चित करेगें, प्रातः 06ः00 बजे से स्वास्थ्य विभाग एवं डोर टू डोर एस्सेल कम्पनी के समस्त वाहन सफाई कार्य हेतु नगर निगम वर्कशॉल, सी.एस.आई. श्रीमती तृप्ति चौधरी, एवं प्र.एस.आई. वेंकट रमना, आगा चौक ट्रांसफर स्टेशन - सी.एस.आई. कालूराम सोलंकी एवं प्र. एस.आई. सतीश मिश्रा, क्षेत्रीय बस स्टैण्ड - सी.ई.ओ. सचिन विश्वकर्मा द्वारा किसी एक व्यक्ति की डयूटी लगाएॅं सभी इंचार्ज प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करेगें। स्वास्थ्य अधिकारी श्री भूपेन्द्र सिंह समस्त अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आवश्यकतानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए सामग्री एवं उपकरण आदि की व्यवस्था करायेगें।