हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसन्धान मंडल (सक्षम) म.प्र. के तत्वावधान में संत सूरदास जयंती के अवसर पर ब्लाइंड फोल्डेड वाक (अंधत्व की अनुभूति संचलन) का कार्यक्रम प्रातः 9 बजे किया गया।
इस संचलन में संस्कारधानी के नागरिक आंख पर पट्टी बांधकर मालवीय चौक से तीनपत्ती, नौदरा ब्रिज होते हुए वन्दे मातरम उद्यान सिविक सेंटर पहुंचे जहाँ इस कार्यक्रम का समापन हुआ।
डॉ. पवन स्थापक ने बताया की आंख में पट्टी बांधने वाले नागरिको को दृष्टिबाधित छात्र-छात्राएं हाथ पकड़कर मार्ग दिखाया, पट्टी बांधकर चलने से लोगों को इस बात का एहसास हुआ की जिन्हे संसार नहीं दिखता उनका जीवन कैसे चलता होगा।रैली में 150 दृष्टिबाधित छात्र- छात्राएं और 300 सामान्यजन शामिल रहें। उन्होंने बताया की जिस तरह इस रैली को जनमानस का आशीर्वाद मिला उससे यकीनन नेत्रदान करने की भावना को बल प्राप्त होगा जिसका लाभ दृष्टिबाधितों को दृष्टि के रूप में मिलेगा।
इस कार्यक्रम में सामाजिक न्याय विभाग,शासकीय दृष्टिहीन विद्यालय, दृष्टिहीन कन्या शाला, स्टेडियम परिवार,गुड मॉर्निंग परिवार, आई.एम.ए. जबलपुर, अखिल विश्व गायत्री परिवार, दादा वीरेंद्रपुरी जी नेत्र संस्थान (देवजी नेत्रालय) संस्थाएं शामिल रहीं।
कार्यक्रम में डॉ. पवन स्थापक, पीयूष जैन, देवेंद्र सोनी, डॉ. राजीव सक्सेना, डॉ. आयुष टंडन, अरविन्द दुबे,अजीत दुबे,पालन काका,बी.बी.शर्मा,अखिलेश जैन ,शिवशंकर कपूर,संतोष विश्वकर्मा,डॉ एम के स्थापक अशोक परयानी,शिवेंद्र सिंह परिहार,पूनमचंद मिश्रा,संतोष जैन,संदीप अग्रवाल,डॉ.अर्पिता स्थापक,श्रीमती अनुपमा स्थापक, डॉ. अंकित सेठ, राजू वर्मा,पुष्पेंद्र यादव,आजाद जैन आदि उपस्थित थे।