मॉकड्रिल में रोगियों के उपचार के लिये चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मियों और कोरोना से निपटने के लिये आवश्यक मानव संसाधन की उपलब्धता की समीक्षा की गई। संभावित रोगियों को एम्बुलेंस से चिकित्सालयों में लाने और एम्बुलेंस में स्टॉफ की व्यवस्था का अवलोकन किया गया। एम्बुलेंस से लेकर चिकित्सालय तक स्वास्थ्य कर्मियों के लिये पीपीई किट, मास्क और ग्लब्स की व्यवस्था का भी जायजा लिया गया। साथ ही आवश्यक दवाओं और उपकरणों की उपलब्धता को भी सुनिश्चित किया गया। प्रदेश की स्वास्थ्य संस्थाओं में 45 हजार 658 बेड क्षमता उपलब्ध है। इनमें 10 हजार 276 आइसोलेशन बेड, 18 हजार 211 ऑक्सीजन सपोर्टेड आइसोलेशन बेड, 4 हजार 279 आईसीयू बेड और 1948 वेंटीलेटरयुक्त बेड उपलब्ध हैं। स्वास्थ्य संस्थाओं में भर्ती के दौरान रोगियों के लिये 15 हजार 95 ऑक्सीजन कंसेट्रेटर, 34 हजार 465 ऑक्सीजन सिलेण्डर, 464 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट और 223 एलएमओ टैंक ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिये फंक्शनल हैं।