बागेश्वर धाम सरकार की भागवत के पूर्व बनेगा यह रिकार्ड, चल रही है जबरदस्त तैयारियां, देखिए यह खबर

 हमारा इंडिया न्यूज हर पल हर खबर मध्यप्रदेश जबलपुर।पनागर। श्री वाघेश्वर धाम सरकार की श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन के पूर्व संस्कारधानी के इतिहास की सबसे बड़ी कलश यात्रा की संयोजना की जा रही है। आगामी 24 मार्च 2023 को प्रात: 10 बजे से ये कलश यात्रा हनुमान मंदिर देवरी तिराहा पनागर से प्रारंभ होकर कथा प्रांगण रिलांयस पेट्रोल पंप पनागर के सामने पहुंचेगी।  कलश यात्रा में 25 हजार पीत वस्त्र धारी महिलाए कलश के साथ शामिल रहेंगी। यात्रा की जोरदार तैयारिया की जा रहीं हैं।





 यात्रा में कीर्तन मंडली, साधु मंडली, बालिका नृत्य, दुलदुल घोड़ी, बैंड, धमाल, शहनाई, भजन मंडल शामिल रहेंगे। श्री बागेश्वर सरकार की भागवत कथा को लेकर न सिर्फ जबलपुर बल्कि पूरे महाकौशल में उत्साह का वातावरण है। पूज्य महाराज श्री के देशभर में फैले सभी भक्त शिष्य विभिन्न प्रांतों से इस भागवत कथा में शामिल होने जबलपुर आ रहे हैं। आयोजन समिति की ओर से सभी के भोजन प्रसाद बैठक आदि की व्यवस्था की जा रही है। उल्‍लेखनीय है कि इस समारोह के लिये विधायक श्री इन्‍दु तिवारी सपरिवार अपने सहयोगियों एवं पनागर क्षेत्र के निवासियों के साथ दिन रात कार्यक्रम को भव्‍य बनाने में जुटे हैं। आयोजन भव्य व दिव्य हो, इसके लिए प्रबंधन एवं व्यवस्थापन के लिए अलग अलग समितियां बनाई गईं हैं। आयोजन समिति ने सभी भक्तो से कलश यात्रा में शामिल होने की अपील की हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us