सावधान: होली के पर्व को लेकर चप्पे -चप्पे में पुलिस है तैनात, किसी भी प्रकार की हुडदंगई करने पर होगी कार्यवाही

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।होली पर्व एवं शब-ए-बारात को दृष्टिगत रखते हुये जनसामान्य में सामान्य सुरक्षा की भावना बनाए रखने हेतु  पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर  जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा  संवेदनशील एवं अपराध संभावित क्षेत्रों में किया जा रहा पैदल भ्रमण।



असामाजिक तत्वों तथा  सक्रिय गुण्डा बदमाशों एवं चाकूबाजों के विरूद्ध की जा रही है प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

  


           

  होली पर्व एवं शब-ए-बारात को दृष्टिगत रखते हुये कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने  तथा जनसामान्य में सामान्य सुरक्षा की भावना बनाए रखने हेतु पुलिस पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारी शहर एवं देहात को थाना क्षेत्र में पैदल भ्रमण हेतु तथा सक्रिय गुण्डा बदमाश एंव चाकू बाजों के विरूद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये प्रतिबंधात्मक कार्यवाही  करने हेतु आदेशित किया गया है।

  


              आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) श्री संजय कुमार अग्रवाल,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिंह बघेल,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, के मार्गदर्शन में  नगर पुलिस अधीक्षक कैट श्री शशांक  (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज, प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर सुश्री प्रतिष्ठा राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर, उप  पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री तुषार सिंह, एस.डी.ओ.पी. सिहोरा श्रीमति भावना मरावी, एस.डी.ओ.पी. पाटन सुश्री सारिका पाण्डे , उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार के द्वारा अनुभाग के थाना प्रभारियों के साथ  थाना क्षेत्र के व्यस्त्तम् व संवेदनशील तथा अपराध संभावित  क्षेत्रों एवं अ वर्ग/ झगडालू ग्रामों में पैदल भ्रमण करते हुये संवाद किया गया । साथ ही  असामाजिक तत्वों एवं सक्रीय गुण्डा बदमाशों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।

                  दिनॉक 4-3-23 को 219 सक्रीय गुण्डा बदमाश एवं चाकूबाजों को थाने लाया जाकर 32 के विरूद्ध 151 जा.फौ., 12 के विरूद्ध 110 जा.फौ. तथा 48 के विरूद्ध 107, 116(3) जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गयी है।

               इसी प्रकार अवैध शराब बेचने वाले 45 व्यक्तियों के विरूद्ध 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये 84 लीटर कच्ची, 195 पाव देशी एवं 34 बॉटल अंग्रेजी शराब एवं 9 बॉटल बीयर जप्त की गयी है।

गुण्डे बदमाशों के विरूद्ध आज भी कार्यवाही जारी है।


                    

पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने संस्कारधानी वासियों से अपील की है कि पर्वाे के दौरान ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे शांति और सदभावना प्रभावित हो, त्यौहारों के दौरान अशांति का वातावरण निर्मित करने तथा सांप्रदायिक सद्भाव के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जायेगी। हमेशा की तरह कौमी एकता एवं सदभावना  की मिसाल पेश करते हुये  त्यौहारों को शांति, सद्भाव और उत्साह से मनायें ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us