जिला अमेच्योर शरीर सौष्ठव संघ के तत्वावधान में अवस्थी फिटनेस सेन्टर द्वारा आयोजित जिला अमेच्योर शरीर सौष्ठव स्पर्धा का हुआ आयोजन

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।विगत दिवस बाजनामठ स्थित नर्मदा नर्सरी स्कूल परिसर में जिला अमेच्योर शरीर सौष्ठव संघ के तत्वावधान में अवस्थी फिटनेस सेन्टर द्वारा आयोजित जिला अमेच्योर शरीर सौष्ठव स्पर्धा का आयोजन सम्पन्न हुआ | मीडिया प्रभारी शकील अनवर के अनुसार स्पर्धा में 26 हेल्थ क्लब के 135 शरीर साधकों ने भाग लिया, भारी कश्मकश के बीच निर्णायकों द्वारा जबलपुर उदय का खिताब जिम प्लाजा के अनुराग जैन को चुना गया।






जबलपुर किशोर रॉबिन हेल्थ क्लब के अमित मारियो, जबलपुर के सरी आदर्श व्यायाम शाला के नीरज सिंह, जबलपुर कुमार रॉबिन हेल्थ क्लब के चन्द्रभान धुर्वे एवं जबलपुर श्री का खिताब लक्ष्य हेल्थ क्लब के करन कुमार ने जीता। स्पर्धा में सभी वर्ग विजेताओं को आकर्षक ट्राफी के साथ जिम बैग टी-शर्ट एवं शेकर प्रदान किया गया एवं सभी खिताब धारियों को 5100 रू. का नगद पुरुस्कार आयोजक अवस्थी हेल्थ क्लब के संचालक अमित अवस्थी एवम सुदर्शन आई केयर के संचालक डॉक्टर अनुज प्रताप सिंह एवं डॉक्टर नीलिमा सिंह मिसेज इंडिया परसोना 2022 द्वारा प्रदान किया गया। इसके पूर्व स्पर्धा का शुभारंभ मप्र युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष अभिलाष पाण्डे, बी. के. , पाठक, अशोक कपूर, प्रशांत मिश्रा, सचिन यादव, अमित अवस्थी आदि के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर हनुमान जी के तैलचित्र पर पुष्पहार अर्पण कर किया गया। मंचासीन अतिथियों का स्वागत लखन नायक, आनन्द तिवारी, सपन राय, इन्द्रपाल गोगी, कमल सिंह ठाकुर आदि के द्वारा किया गया। स्पर्धा में अशोक कपूर, देवेन्द्र सरीन, शकील अनवर आदि थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us