इसलिए कहा जाता है की नशा बहुत खराब चीज है, नशे में पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी मारकर उतारा मौत के घाट, बेटी व बहन बीच बचाव करने पहुंची तो उन पर भी किया हमला, जबलपुर के इस क्षेत्र में हुई घटना


हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।      थाना बेलखेड़ा में दिनंाक 8-3-23 को सूचना मिली कि प्रहलाद लोधी ने अपनी पत्नी एवं बेटी को हमलाकर चोटें पहुॅचा दीं दोनों घायल अवस्था में ग्राम पिपरिया कला अपने घर में पड़ीं हैं, सूचना पर थाना प्रभारी बेलखेडा श्री सुखदेव धुर्वे हमराह स्टाफ के मौके पर पहुुचे, जहॉ  प्रहलाद लोधी की पत्नी तारा बाई लोधी मृत अवस्था में  पडी मिली, मृतिका की बेटी  कुमारी रंजना लोधी उम्र 19 वर्ष ने बताया कि वह पाटन कालेज में बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही है उसके पापा प्रहलाद लोधी शराब पीने के आदि हैं शराब पीने के लिये मम्मी से अक्सर पैसा मांगते रहते थे पैसे नहीं देने पर लड़ाई झगड़ा कर मारपीट करते थे और खेती बेच देने की धमकी देते थे।







 दिनांक  8-3-23 को वह दोपहर लगभग 3-30 बजे पापा के लिये खाना लेकर खेत गयी थी और खेत में पापा को खाना खिलाई , खाना खाकर उसके पापा खेत में उससे विवाद कर गाली गलौज कर मारपीट करने के लिये कहने लगे तो वह खेत में दूसरी तरफ चली गयी थी तभी पापा खेत से मोटर सायकल से घर तरफ जाने लगे वह भी पैदल उनके पीछे पीछे घर आयी देखा तो उसके पापा मम्मी से झगडा करते हुये कुल्हाड़ी से हमलाकर मम्मी तारा बाई के गर्दन, कंधे तथा सिर में चोट पहुॅचा दी बड़ी बहन रजनी बीचबचाव करने लगी तो पापा ने कुल्हाड़ी से  हमलाकर रजनी के वायें तरफ कान के पीछे चोट पहुॅचा दी , उसने पापा केा पकड़ने की कोशिश  की तो पापा दौड़कर  कुल्हाड़ी लेकर भाग गये, पापा प्रहलाद लोधी ने कुल्हाड़ी से हमलाकर उसकी मां तारा बाई लोधी को चोटें पहुंचाई  जिससे उसकी मां तारा बाई उम्र 47 वर्ष की मृत्यु हो गयी है, बहन रजनी को भाई मोहित एवं भाभी प्रेमबाई इलाज कराने जबलपुर लेकर गये हैं।

              घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर एसडीओपी पाटन सुश्री सारिका पाण्डे, एफएसएल डॉ. नीता जैन मौके पर पहुंची।


                वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. टीम की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये रिपोर्ट पर धारा 302  भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


             *पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं एसडीओपी पाटन सुश्री सारिका पाण्डे  के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेलखेडा श्री सुखदेव धुर्वे के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

             गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये जंगल मे छिपे आरोपी प्रहलाद लोधी उम्र 50 वर्ष को अभिरक्षा में लेते हुए प्रकरण  में विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है ।


 *उल्लेखनीय भूमिका-* कुल्हाडी से हमला कर पत्नि की हत्या एवं बेटी को घायल  करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर पकडने में थाना प्रभारी बेलखेडा श्री सुखदेव धुर्वे के नेतृत्व में उप निरीक्षक रवीन्द्र डुडवा, उप निरीक्षक बी.पी. मरावी, आरक्षक मनोहर, अमित पाण्डे, जाहर सिंह, विवेक, मनोज मिश्रा, संदीप, महिला आरक्षक लाली वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us