हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने आज शुक्रवार की सुबह ज्ञानाश्रय कोचिंग क्लास में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को देश के संविधान एवं इसकी विशेषताओं पर विस्तार से जानकारी दी। अपनी इस कक्षा के दौरान श्री सुमन ने छात्रों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का जबाब दिया तथा उनकी जिज्ञासा का समाधान किया।
कलेक्टर का इस लिंक को क्लिक करके देखिए वीडियो
जिला प्रशासन द्वारा आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के सहयोग से ज्ञानाश्रय कोचिंग क्लास कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की पहल पर ही शुरू की गई है । एक मार्च से पंडित लज्जा शंकर झा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मॉडल स्कूल के सभागार में लगाई जा रही ज्ञानाश्रय कोचिंग क्लास में करीब दौ सौ युवाओं को यूपीएससी एवं एमपीपीएससी की सिविल सेवा परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी कराई जा रही है ।