पंवार क्षत्रिय समाज का 65वाँ स्नेह सम्मेलन आयोजित, देखिए यह खबर व कार्यक्रम की तस्वीरें


हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।पंवार क्षत्रिय समाज के 65वां स्नेह सम्मेलन पंवार मंगल भवन मंगेली में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद राकेश सिंग , विशिष्ट अतिथि बालाघाट सिवनी सासंद ढाल सिंह बिसेन एवं राज्य पिछड़ा आयोग के प्रेसिडेंट एवं बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन व वेटरनरी कॉलेज के रिटा. डीन डॉ. बीआर पटले रहे।








 कार्यक्रम की शुरुआत कुलदेवी माँ गढ़कालिका एवं राजा भोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई, साथ ही नव निर्मित भवन का लोकार्पण भी किया गया। मंच पर नन्हें-मुन्नो ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समाँ बाँध दिया। कार्यक्रम में संरक्षक डॉ. केशव पंवार, पमेन्द्र देशमुख, डीएल भगत, एमएल तुरकर का मार्गदर्शन रहा। समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र बोपचे, समिति के महासचिव गजेन्द्र सहारे, उपाध्यक्ष आईडी चौधरी, एमएल राहंगडाले, डीएस हनवत, कोषाध्यक्ष केएल पटले, सह कोषाध्यक्ष गणेश पारथी, सचिव गजेन्द्र पंवार, सह सचिव निकेश बघेल, संयुक्त सचिव सुभाष चौधरी, सांस्कृतिक सचिव कैलाश पटले, संगठन सचिव दुलीचंद पटले, महिला प्रेसिडेंट मनीषा देशमुख, नीता राहंगडाले, वैशाली टेंभरे, माया अमूले, अर्चना पारधी, देवश्री अमूले, किम पटले, सीमा बिसेन, मानसी पटले, स्वाति चौहान, ललिता पटले, मीना देशमुख के साथ ही छाया पंवार, रक्षा बोपचे, शोभा पटले आदि सदस्यों का सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us