अब आपके अपने जबलपुर में इतने कम रेट में बहुत ही स्वादिष्ट भोजन सिर्फ अमृतसरी नान रेस्टोरेंट में, यहां पर यह रेस्टोरेंट वाले खिला रहें हैं 50 रुपए से लेकर 150 तक की थाली में लजीज व्यंजन, तो आप यहां आना न भूलें और आप अपने घर का कोई भी कार्यक्रम करना भी न भूलें, जरूर पढ़े यह खबर और लोगों को भी करें जरूर शेयर



हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। अब आपके अपने शहर में मात्र 50 रुपए से लेकर 150 रुपए तक की थाली में विभिन्न व्यंजनों के साथ लुफ्त उठाइए राज एक्सप्रेस ऑफिस के पास सिविक सेंटर जबलपुर मध्यप्रदेश में अमृतसरी नान रेस्टोरेंट का, यहां पर आपको मिलेगी 50 रुपए की थाली में, कढ़ाई पनीर, दाल मखनी, चटनी, सलाद और तंदूरी रोटी, बटर के साथ, 60 रुपए की थाली में, कढ़ाई पनीर, दाल मखनी, चटनी सलाद और 2 प्लेन नान, 70 रुपए की थाली में, कढ़ाई पनीर, दाल मखनी, चटनी सलाद और 2 लछछा पराठा, 80 रुपए की थाली में, कढ़ाई पनीर, दाल मखनी, चटनी सलाद और 2 बटर नान, 80 रुपए की थाली में, कढ़ाई पनीर, दाल मखनी, चटनी सलाद और आलू प्याज नान, 90 रुपए की थाली में, कढ़ाई पनीर, दाल मखनी, चटनी सलाद और  2 स्टफ नान, 100 रुपए की थाली में, कढ़ाई पनीर, दाल मखनी, चटनी सलाद और 2 पनीर नान, 120 रुपए की थाली में, कढ़ाई पनीर, दाल मखनी, चटनी सलाद और 2 चूर चूर नान, 120 रुपए की थाली में, कढ़ाई पनीर, दाल मखनी, चटनी सलाद और 2 आलू चूर चूर नान, 130 रुपए की थाली में, कढ़ाई पनीर, दाल मखनी, चटनी सलाद और 2 आलू प्याज चूर चूर नान, 140 रुपए की थाली में, कढ़ाई पनीर, दाल मखनी, चटनी सलाद और 2 स्टफ चूर चूर नान और 150 रुपए की थाली में, कढ़ाई पनीर, दाल मखनी, चटनी सलाद और 2 पनीर चूर चूर नान मिलेगा। इतने कम दाम में इतना अच्छा स्वाद और रेस्टोरेंट का आनंद जबलपुर में और कहीं पर भी नहीं।



आयोजनों व कार्यक्रमों के लिए उपलब्ध है हॉल:- अमृतसरी नान रेस्टोरेंट में अब आप अपना जन्मदिन, शादी की सालगिरह, किट्टी पार्टी, मीटिंग और करीब 50 लोगों के बैठने की उत्तम व्यवस्था के साथ कम दाम में सभी प्रकार के आयोजनों का भी लाभ उठा सकते हैं। अमृतसरी नान रेस्टोरेंट में कार्यक्रम के लिए नॉन एसी हाल:- 500 रुपए प्रति घंटा, एसी हाल:- 800 रुपए प्रति घंटा में उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए आप अमृतसरी नान रेस्टोरेंट में विजित भी कर सकते हैं या इनके मोबाईल फोन नंबर 89895 80320, 89295 90772, 93000 06108 पर संपर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us