हमारा इंडिया न्यूज हर पल हर खबर मध्यप्रदेश जबलपुर।राज्य शासन द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्रदान करने की दृष्टि से छात्रवृत्ति योजनांतर्गत एमपी टीएएएस पोर्टल के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2021-22 एवं 2022-23 के छात्रवृत्ति के संबंध में ऑनलाइन आवेदन 25 मार्च तक किये जा सकते हैं।
अनुसूचित जाति एवं अनूसूचित जनजाति वर्ग के छात्र एवं छात्राएं शैक्षणिक सत्र 2021-22 एवं 2022-23 के लिए 25 मार्च तक छात्रवृत्ति आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके बाद पोर्टल बंद हो जायेगा। निर्धारित तिथि में आवेदन न करने पर संपूर्ण जबावदारी छात्र और छात्रा एवं संबंधित शैक्षणिक संस्था की होगी।