महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपए दिए जाने की योजना का लाभ यहां से मिलेगा, जल्दी करें यहां पर पहुंचकर आवेदन, मिलेगा शीघ्र ही लाभ

 निम्न आय वर्गीय बहनों के उत्थान और उन्नति के लिए

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शासन की एक अच्छी योजना है 

योजना के सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ देने में न हो किसी प्रकार की कोई कोताही

हम सब क्षमतावान हैं, अपनी क्षमताओं का भरपूर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का बेहतर क्रियान्वयन कर सकते हैं - निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े

योजना की वर्चुअल समीक्षा बैठक में निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने सभी संभागीय अधिकारियों को लीडरशिप के साथ कार्य करने दिये निर्देश

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन में बीमारी कोई छुट्टी आदि का बहाना नहीं चलेगा - निगमायुक्त

निगमायुक्त आकस्मिक रूप से स्वयं भी महाशिविरों में पहुॅंचाकर लेगें जानकारी   

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के पात्र हितग्राहियों को नहीं होगी कोई परेशानी

नगर निगम द्वारा हितग्राहियों की सुविधा के लिए मानस भवन छोटे हॉल के साथ-साथ सभ 79 वार्डो में आज रविवार अवकाश दिन में प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक किया जा रहा है महाशिविरों का आयोजन

सभी वार्डो में ई-के.व्हाय.सी. अपडेट करने सक्षम प्राधिकारी के साथ तकनीकी कर्मचारी एवं संशाधन रहेगें मौजूद

महाशिविरों में पहुॅंचकर सभी हितग्राहियों से समग्र अपडेट कराने निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने की अपील




हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अभी हाल ही में शुभारंभ की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना निम्न आय वर्गीय बहनों के उत्थान एवं उन्नति के लिए यह बहुत अच्छी योजना है। इस योजना का लाभ शहरी क्षेत्र के सभी पात्र बहनों को समयसीमा में उपलब्ध कराने मध्यप्रदेश शासन की प्राथमिकता है। शासन की प्राथमिकताओं को गंभीरता से लेकर भरपूर क्षमता के साथ बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करने की जबावदारी भी हमसबकी है। हम सब कार्य करने में सक्षम हैं क्योंकि हमारे पास बेहतर काम करने के लिए सभी संशाधन एवं सुविधाएॅं उपलब्ध हैं। आस सभी संभागीय अधिकारी अधिक उर्जावान एवं क्षमतावान हैं, इसलिए सभी लोग लीडरशिप दिखाते हुए इस योजना का क्रियान्वयन जमीनी धरातल पर उतारकर सभी पात्र हितग्राहियां को लाभांवित करें। इसके लिए आज दिनांक 12 मार्च दिन रविवार को आयोजित मानस भवन मिनी हॉल के साथ सभी वार्डो में महाशिविर का आयोजन प्रातः 10ः00 बजे से शाम 06ः00 बजे तक किया गया है। जहॉं पर हितग्राहियों का ई-के.व्हाय.सी. (E-KYC) का कार्य किया जाना है। इन कार्यो को आप सभी प्राथमिकता एवं गंभीरता के साथ करें इसमें किसी प्रकार का कोई बहाना न बनाएॅं। यह शिविर आज के अलावा भी प्रतिदिन लगाएॅं और अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों का ई-के.व्हाय.सी. (E-KYC) अपडेट कर उन्हें मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ दिलाने की कार्यवाही निर्धारित समय सीमा में सुनिश्चित करें।


उक्त निर्देश आज निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने वर्चुअल समीक्षा बैठक के दौरान समस्त अपर आयुक्त, समस्त उपायुक्त, समस्त सहायक आयुक्त, के साथ सभी 16 संभागीय अधिकारियों को प्रदान किये। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी आकस्मिक रूप से कहीं भी महाशिविर स्थल पर पहुॅंचकर जॉंच करेगें तथा सही क्रियान्वयन की जानकारी लेगें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि यह वार्डवार महाशिविर का आयोजन सभी हितग्राहियों को समय पर लाभ पहुॅंचाने के उद्देश्य से किया गया है। इसमें किसी प्रकार की कोई कोताही न बरती जाये। 

निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने शहरी क्षेत्र की सभी लाड़ली बहनों से भी अपील की है कि मानस भवन स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय के मिनी हॉल के अलावा वार्डो में संचालित शिविरों में पहुॅंचकर इस सुविधा का लाभ उठाएॅं। उन्होंने बताया कि आज शनिवार अवकाश के दिन भी मानस भवन स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय के मिनी हॉल में शिविर का आयोजन किया गया जहॉं पर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना के हितग्राहियों का ई-के.व्हाय.सी. अपडेट करने का कार्य किया गया। अब यह कार्य लगातार वार्डवार शिविर के माध्यम से किया जायेगा। 



मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों के लिए प्रतिदिन संभागवार एवं वार्डवार यहॉं लगेगें शिविर


संभाग क्रमांक 1 के गढ़ा, त्रिपुरी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, इंदिरा गांधी, महाराणा प्रताप, नया वार्ड 71 में पार्षद कार्यालय में, संभाग क्रमांक 2 के वीरेन्द्रपुरी वार्ड पार्षद कार्यालय, वीरसावरकर वार्ड संभागीय कार्यालय में, मदन महल वार्ड वार्ड कार्यालय शारदा चौक, रानी दुर्गावती वार्ड सामुदायिक भवन, कमला नेहरू वार्ड चौधरी मदर केयर स्कूल, स्वामी विवेकानंद वार्ड में उखरी चौक, संभाग क्रमांक 3 के अंतर्गत शंकर शाह नगर वार्ड पटैल मोहल्ला अखाड़े के सामने, ग्वारीघाट वार्ड पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास झंडा चौक, दादा बाबूराव परांजपे वार्ड पार्षद कार्यालय के पास, गिरिराज किशोर कपूर वार्ड गुप्तेश्वर मंदिर के पास, शहीद गुलाब सिंह वार्ड सामुदायिक भवन के पास, संभाग क्रमांक 4 के अंतर्गत डिसिल्वा, गुप्तेश्वर, वार्ड पार्षद कार्यालय, नरसिंह वार्ड नरसिंह मंदिर, बनारसी दास भानोत वार्ड दुर्गा मंदिर के बाजू में, संभाग क्रमांक 5 के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी वार्ड 1. सरकारी हायर सेकेण्डरी स्कूल जगदीश मंदिर गढ़ा फाटक 2. जानकीरमण कालेज परिसर आगा चौक, जवाहरगंज वार्ड शासकीय प्राथमिक शाला लाल स्कूल गढ़ा फाटक एवं शासकीय प्राथमिक शाला तिलक भूमि तलैया, महात्मा गांधी वार्ड बाल प्राथमिक शाला राम मंदिर दीक्षितपुरा स्कूल, डिसिल्वा रत्नशील बल्देवबाग,  संभाग क्रमांक 6 गोविंद वल्लभ पंत वार्ड सूजीपुरा सामुदायिक भवन, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड शिवहरि मैरिज हॉल, डॉ. राममनोहर लोहिया वार्ड कुर्मी भवन मनमोहन नगर, राजीव गांधी वार्ड पं. त्रिवेणी प्रसाद रिछारिया सामुदायिक भवन, पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड सामुदाकिय भवन माढ़ोताल, संभाग क्रमांक 7 के अंतर्गत सुभाष चंद बोस वार्ड कमेटी हॉल संजय नगर, शहीद गुलाब हमीद वार्ड खेरमाई मंदिर, महार्षि महेश योगी वार्ड जे पी हेल्थ क्लब, निर्मचंद जैन वार्ड सामुदायिक भवन, दीवान आधार सिंह वार्ड रामलीला मैदान संभागीय कार्यालय, संभाग क्रमांक 8  के अंतर्गत हनुमानताल वार्ड दुर्गा मंदिर, शीतामाई वार्ड पुत्री शाला घमापुर, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद वार्ड लाल स्कूल, खेरमाई वार्ड नर्मदा मैदान मंदिर के पास, डॉ. राधाकृष्णन वार्ड पार्षद कार्यालय, संभाग क्रमांक 9 के अंतर्गत आचर्य विनोवा भावे वार्ड आजाद व्यायम शाला, पं. द्वारका प्रसाद मिश्र वार्ड सिन्धी धर्मशाला, सेठ गोविंददास संभागीय कार्यालय, सिद्धबाबा वार्ड पार्षद कार्यालय, संभाग क्रमांक 10 के अंतर्गत डॉ. भीमराव अम्बेडकर, शहीद भगत सिंह, महार्षि सुदर्शन, गोकलपुर, चंद्रशेखर आजाद, लाला लाजपत राय वार्ड पार्षद कार्यालय, संभाग क्रमांक 11 के अंतर्गत श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड रेल्वे सराय स्कूल, पं. जवाहर लाल नेहरू वार्ड अम्बेडकर भवन, सुभाष चंद बैनर्जी वार्ड रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय रोड़ लाइब्रेरी, रानी लक्ष्मी बाई वार्ड सामुदायिक भवन कजरवारा, रानी अवंती बाई वार्ड शासकीय कन्या शाला चैतना मैदान, ईश्वर दास रोहाणी वार्ड पार्षद कार्यालय हाई स्कूल पिपरिया, संभाग क्रमांक 12 के अंतर्गत पं. लोकमान्य बालगंगाधर तिलक वार्ड पार्ष कार्यालय मुमताज बिल्डिंग के पास, पं. मदन मोहन मालवीय वार्ड पार्षद कार्यालय पुत्री शाला स्कूल बेलबाग, महार्षि अरविंद वार्ड पार्षद कार्यालय घमापुर चौक, संभाग क्रमांक 13 के अंतर्गत सुभद्रा कुमारी चौहान वार्ड बुनियादी स्कूल, दयानंद सरस्वती वार्ड आर्यकन्या स्कूल, पं. भवानी प्रसाद तिवारी वार्ड जार्ज टाउन स्कूल, संभाग क्रमांक 14 के अंतर्गत चेरीताल वार्ड राजीव नगर बस्ती, ऑंगनबाड़ी, जयप्रकाश नारायण वार्ड पार्षद कार्यालय, महाराजा अग्रसेन वार्ड आकाश बिहार, सेन सामुदाकिय भवन, पं. मोतीलाल नेहरू, चितरंजन दास, डॉ. जाकिर हुसैन वार्ड पार्षद कार्यालय, संभाग क्रमांक 15 के अंतर्गत दादा ठनठनपाल वार्ड रैंगवा ऑंगनबाड़ी केद्र, भगवान परशुराम वार्ड पुरानी बस्ती करमेता, डॉं ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वार्ड अमखेरा पंचायत भवन, शहीद बिरसा मुण्डा महाराजपुर पंचायत भवन, गुरू गोविंद सिंह वार्ड मढ़ई पंचायत भवन, संत रविदास वार्ड सुहागी पंचायत भवन, महार्षि बाल्मिक वार्ड रीवा कॉलोनी बिलपुरा, एवं संभाग क्रमांक 16 के अंतर्गत संजय गांधी वार्ड ऑंगनबाड़ी केन्द्र मोहरिया, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड ऑंगनबाड़ी केन्द्र टेड़ी नीम, ठक्करग्राम वार्ड उर्दू स्कूल घसिया कॉलोनी, रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड शासकीय प्राथमिक शाला पसियाना एवं  अशफाक उल्ला खां वार्ड शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मोतीनाला में शिविर लगेगें। सभी से शिविर स्थल पर पहुॅंचकर लाभ लेने निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने अपील की है।





Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us