अगर आप भी इस तरह से अपने घर से कहीं जाते हैं तो हो जाइए सावधान, वरना हो जाएगा आपके घर में भारी नुकसान और आप होते रहेंगे काफी परेशान, देखिए यह खबर

 *👉 थाना गोराबाजार अंतर्गत सूने मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर  चुराने वाले आरोपी पकड़े गये*


*👉 चुराये हुये 165 ग्राम सोने के तथा 877 ग्राम चांदी के जेवर एवं मूर्ति तथा घटना मे प्रयुक्त कार कीमती 13 लाख 35 हजार रूपये के जप्त*




थाना गोराबाजार  अपराध क्रमांक -  68/2023 धारा 457,380 भा.द.वि.  


*नाम पता गिरफ्तार आरोपी-* 1. सुर्रू उर्फ सुरेश चौधरी पिता रामअवतार चौधरी उम्र 43 वर्ष निवासी बाबा टोला काली मंदिर के पास  थाना हनुमानताल

      (13 अपराध पूर्व से थाना हनुमानताल में पंजीबद्ध है)

2. प्रदीप कोरी पिता स्व. केशव कोरी उम्र 36 वर्ष निवासी फकीरचंद अखाडे के  पीछे थाना हनुमानताल  

3. करन उर्फ कौशल अहिरवार पिता गोविन्द अहिरवार उम्र 19 वर्ष निवासी  कोरी मोहल्ला बाबा टोला थाना हनुमानताल  


*नाम फरार आरोपी* - हीरालाल चौधरी निवासी बाबाटोला थाना हनुमानताल


 *जप्ती-* 165.200 ग्राम सोने के एवं 877 ग्राम चांदी के जेवर एवं मूर्ति तथा घटना मे प्रयुक्त कार कीमती 13 लाख 35 हजार रूपये के।



 *घटना का विवरण*  -  थाना गोराबजार में दिनांक 3-2-23 की रात लगभग 10-45 बजे जिनी मौर्य उम्र 29 वर्ष निवासी मौर्य फार्म कजरवारा गोराबजार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि  वह अपनी मां गीता मौर्य के साथ दिनांक 31-1-23 की रात लगभग 10-30 बजे घर में ताला लगाकर इंदौर गई थी दिनांक 3-2-23 की सुवह लगभग 6 बजे घर आई तो देखी मेन गेट का दरवाजा का ताला टूटा था अंदर जाकर देखी तो कमरे का ताला टूटा हुआ था कमरे मे रखी पेटी में रखे जेवरात एक सोने का हार, 1 रानी हार सफेद मोती सोने का, 1 डायमंड सेट, 1 जोड़ कंगन, 1 जोड़ी हाथी डिजायन के सोने के कंगन, 2 चैन, 5 लेडिज अंगूठी,  1 जेंटस अंगूठी, 2 जो़ड़ी कनछड़ी, 1 जोड़ी झुमकी, 2 जोड़ी सोने के कान के, 2 सोने बाजू बंद,  1 पंचाली, एक बड़ा मंगलसूत्र, 3 मंगलसूत्र,  1 सोने का 1 मंगलसूत्र चैन सहित, 1 नथ , 1 जोड़ी बाली, 1 जोड़ी टाप्स, 1 डायमंड की लौंग , 4 सोने की मोती, 1 जोडी कंगन, 1 जोड़ी सोने के कंगन, चांदी की 2 करधन, 19 जोड़ी पुरानी पायल, 8 जोड बिछिया,  3 जोड लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति, 2 जोड थालियॉ, 12 सिक्के, 2 गुच्छे, 2 सिंदूर डिब्बी एवं नगद 1 लाख रूपये तथा सीसीटीव्ही डीबीआर गायब थे। कोई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोडकर सोने चांदी के जेवर  तथा डीबीआर चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 68/2023 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

              *पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये पतासाजी करते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर, अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री  संजय कुमार अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्री शशांक (भा.पु.से.)  के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी गोराबाजार श्री विजय सिंह परस्ते के नेतृत्व में थाना गोराबाजार एवं पुलिस लाईन की एक टीम गठित कर लगायी गयी।


               गठित टीम द्वारा आसपास के सीसी टीव्ही फुटेज खंगाले गये मिले फुटेज के आधार  पतासाजी करते हुये  सुर्रू उर्फ सुरेश चौधरी  निवासी बाबा टोला काली मंदिर के पास  थाना हनुमानताल   (2)  प्रदीप कोरी  निवासी फकूरचंद अखाडे के पीछे थाना हनुमानताल  (3) करन उर्फ कौशल अहिरवार  निवासी कोरी मोहल्ला बाबा टोला थाना हनुमानताल   को अभिरक्षा मे लेकर सघन पूछताछ की गयी जिन्होने दिनांक 02.02.2023 की रात में कजरवारा मे मौर्य फार्म में चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी सुरेश उर्फ सुर्रू ने बताया कि वह एवं हीरालाल चौधरी कार क्रमांक एम.पी. 20 सी.ई. 6997  में प्रदीप कोरी एवं करन उर्फ कौशल अहिरवार के साथ कजरवारा पहुंचे जहॉ उसे एवं हीरालाल चौधरी को छोडकर प्रदीप एवं करन कार लेकर चले गये थे, उसने एवं हीरालाल ने चोरी की तथा चोरी करने के बाद फोन करने पर प्रदीप एवं करन कार लेकर आये जिनके साथ कार मे बैठकर बाबा टोला पहुंचे एवं आपस में जेवर बांट लिये थे।

               आरोपियों की निशादेही पर चुराये हुए जेवर  सोने का हार वजनी 17.780 ग्राम, 5 लेडीज अंगूठी वजनी 12.310 ग्राम, एक पांचाली वजनी 2.400 ग्राम दो बाजूबंद वजनी 9.010 ग्राम, मंगल सूत्र 3 पेंडल वजनी 6.800 ग्राम, मंगल सूत्र बडा 1 पेंडल वजनी 10.650 ग्राम, चैन लगा मंगल सूत्र 01 वजनी 20.910 ग्राम, कंगन 3 जोड वजनी 24.950 ग्राम, हाथी कंगन एक जोड वजनी 25.890 ग्राम,बाली एक जोड वजनी 1.580 ग्राम नथ एक वजनी 1.790 ग्राम, चैन 02 वजनी 19.340 ग्राम दाने, 4 लौग 01 तथा रानी हार वजनी 16.150 ग्राम कुल वजनी 165.200 ग्राम कीमती 9 लाख 28 हजार 424/- रुपये चांदी के जेवरात 10 जोड पायल वजनी 300 ग्राम एक फुल करधन वजनी 228 ग्राम, तीन सेट लक्षमी गणेश की मूर्ती वजनी 186 ग्राम ,8 जोड बिछिया वजनी 43 ग्राम, 2 चांदी की थाली वजनी 60 ग्राम, 12 चांदी के सिक्के वजनी 60 ग्राम, चांदी कुल वजनी 877 ग्राम कुल कीमती करीबन 56500/- रुपये कीमती एवं  प्रदीप कोरी से घटना मे प्रयुक्त मारूती अल्ट्रो कार क्रमांक एम.पी.20 सी.ई.6997 जप्त करते हुये तीनों आरोपियों की उक्त प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर फरार आरोपी हीरालाल चौधरी की तलाश जारी है।

           आरोपियो के कब्जे से कुल 165.200 ग्राम सोने के एवं 877 ग्राम चांदी के जेवर एवं मूर्ति तथा  घटना मे प्रयुक्त कार कीमती 13 लाख 35 हजार रूपये के जप्त करते हुये चुराये हुये नगदी रूपयों के सम्बंध में पूछताछ की गयी तो नगदी रूपये खर्च कर देना बताये।  

                    उल्लेखनीय है कि पकडा गया आरोपी सुरेश चौधरी अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध 13 अपराध पूर्व से थाना हनुमानताल में पंजीबद्ध है जिसमें से 3 नकबजनी के एवं 10 अपराध मारपीट, जुआ, एवं आर्म्स एक्ट के है।  

       


   

 *उल्लेखनीय भूमिका -* आरोपियों को गिरफ्तार चुराये हुये सोने चांदी के जेवर जप्त करने में थाना प्रभारी गोराबाजार श्री विजय सिंह परस्ते, सहायक उप निरीक्षक विश्वेश्वर वर्मा , प्रधान आरक्षक उर्मिलेश ओझा, पुलिस लाइन से  सउनि राजेश शुक्ला, विजय शुक्ला, रमाकांत मिश्रा, प्रधान आरक्षक ज्ञानेन्द्र पाठक, अजय यादव, आनंद तिवारी ,  सायबर सेल के आरक्षक नवनीत एवं आदित्य की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us