हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा प्रकरणों में फरार आरोपियें की गिरफ्तारी पर ईनाम उद्घोषित करते हुये फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु जिले में पदस्थ समस्त थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों को आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री तुषार सिंह द्वारा अनुभाग के थाना प्रभारियों एवं क्राईम ब्रांच की टीमों को फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये लगाया गया है।
आदेश के परिपालन में क्राईम ब्राचं की टीम के द्वारा पतासाजी करते हुये थाना लार्डगंज के अपराध क्रमांक 200/22 धारा 294,327,506,34 भादवि के प्रकरण में फरार 7 हजार रूपये के ईनामी आरोपी निखिल नायडू पिता स्व. कृष्णमूर्ति नायडू उम्र 30 वर्ष निवासी शुक्ला नगर एकता चौक मदनमहल को अभिरक्षा में लेकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना लार्डगंज के सुपुर्द किया गया है, थाना लार्डगंज में आरोपी निखिल नायडू की विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है।
इसी प्रकार थाना गोहलपुर के अपराध क्रमांक 441/22 धारा 308, 336, 195क,34 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट तथा थाना विजय नगर के अपराध क्रमांक 199/22, 419/22, 422/22 के प्रकरण में 4 हजार रूपये के ईनामी आरोपी दुर्गेश विश्वकर्मा पिता विनोद विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी तुलसी नगर विजय नगर को अभिरक्षा में लेकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना विजय नगर के सुपुर्द किया गया है, थाना विजय नगर एवं गोहलपुर में आरोपी दुर्गेश विश्वकर्मा की विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका-फरार ईनामी 2 आरोपियें को पकडने में क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिह, प्रधान आरक्षक सादिक अली, नीरज तिवारी, प्रभात परिहार, आरक्षक मुकेश परिहार एवं सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल, आरक्षक राजेश केवट की सराहनीय भूमिका रही।