हमारा इंडिया न्यूज (हर पल-हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। अब यह बच्चा सभी के सहयोग से अपने परिजनों तक पहुंच गया है, जिसे अधारताल थाना पुलिस ने बच्चे के माता पिता को बच्चे को पतासाजी के बाद उन्हे सुपुर्द कर दिया गया है। अत: अब इस खबर को शेयर न करें। क्योंकि अब बच्चा अपने घर में सकुशल है।
अधारताल थाना पुलिस के पास वहां के क्षेत्रीय नागरिकों के द्वारा एक करीब 5 वर्षीय मासूम बच्चें को सुपुर्द किया है, जो घर से कुछ समान लेने के लिए निकला हुआ था, लेकिन अचानक से वह अपने घर का पाता भूल गया, जिसके बाद वह भटक-भटक अधारताल तिराहे पहुंच गया और रोने लगा, जिसको रोता हुआ देख नागरिकों ने उससे उसका नाम पूछने की कोशिश की लेकिन वह ठीक से अपना नाम भी नहीं बता पा रहा है और न हीं ठीक से घर का पता बता पा रहा है, जिसके बाद क्षेत्रीय नागरिकों ने मासूम 5 वर्षीय बच्चे को मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले अंतर्गत आने वाले अधारताल थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है, अगर जिस किसी को इस बच्चे की जानकारी मिले तो वह सीधे जबलपुर पुलिस कन्ट्रोल रूम 0761-2676100, 7587632935 के नम्बर पर संपर्क कर अधारताल थाना पुलिस से संपर्क करते हुए बच्चे को उसके माता-पिता से मिलवाकर उसकी मदद कर सकता है।