हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।विगत 28 माह से निराहार संत समर्थ सदगुरु दादागुरु समर्थ भैय्या जी सरकार, माँ नर्मदा, धर्म, धरा, धेनु, प्रकृति, पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के पावन उद्देश्य को लेकर पैदल चल रहे हैं। जिन्होंने 8 नम्बर को माँ नर्मदा के दक्षिण तट ओम्कारेश्वर से अखंड निराहार माँ नर्मदा सेवा परिक्रमा पैदल प्रारम्भ की, अब इस यात्रा का आगमन संस्कारधानी में हो रहा है। इस मौके पर समर्थ भैयाजी सरकार ने अपने अनुयायियों को संबोधित करते हुए कहा कि नर्मदा सेवा परिक्रमा का प्रमुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग को देवी मां नर्मदा के निर्मल व पवित्र जल को साफ व स्वच्छ बनाना है, इसी का संदेश व जन जागरूकता फैलाते हुए यात्रा की जा रही है और सभी को जागरूक भी किया जा रहा है।
समर्थ सदगुरु दादागुरु संस्कारधानी जबलपुर में 6 फ रवरी को सरस्वती घाट पहुचे हैं और यहां रात्रि विश्राम कर 7 फ रवरी की सुबह 8 बजे से सरस्वती घाट से पैदल लम्हेटाघाट होते हुए तिलवारा घाट आए, जिसके उपरांत तिलवारा घाट में रात्रि विश्राम कर नर्मदा परिक्रमा यात्रा 8 फ रवरी की सुबह 8 बजे तिलवारा घाट से मेडिकल, मदनमहल, छोटीलाइन होते हुये सायंकाल ग्वारीघाट पहुंचेंगे। ग्वारीघाट में आरती में शामिल होकर विश्राम ग्वारीघाट में ही होगा। दिनांक 9 फ रवरी की सुबह ग्वारीघाट से बरेला के लिए नर्मदा यात्रा प्रस्थान करेगी। नर्मदा परिक्रमा यात्रा के दौरान स्वागत के लिए भक्तों का आवागवन हुआ और जगह-जगह यात्रा मार्ग पर उनका भव्य स्वागत किया गया।