हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।जिले में राष्ट्र का 74 वां गणतंत्र दिवस के भव्य और वृहद स्वरूप में आयोजित किया जायेगा । कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने गणतंत्र दिवस समारोह पर आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी देते हुये जिले के सभी नागरिकों से इन आयोजनों में सहभागी बनने तथा अपने घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों पर रोशनी कर इस राष्ट्रीय पर्व को ऐतिहासिक बनाने का आग्रह किया है । श्री सुमन ने 30 जनवरी से जबलपुर में शुरू हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शामिल होने देश भर से आने वाले खिलाड़ियों का संस्कारधानी की परम्परा के अनुरूप खुले हृदय से स्वागत करने का आव्हान भी नागरिकों से किया है ।
Yashodhara Raje Scindia
KheloIndia
CM Madhya Pradesh
#KheloIndia #KIYG2022 #KheloIndiaInMP #HindustanKaDilDhakaDo #MyMP_MyPride #SportsMP #JansamparkMP