हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।राज्य शासन द्वारा कोविशील्ड वैक्सीन की उपलब्ध करा दिये जाने बाद जबलपुर जिले में 22 टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना की वैक्सीन कोवैक्सीन और कोविशील्ड की बूस्टर डोज निःशुल्क लगाई जा रही है ।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एस एस दाहिया के अनुसार वैक्सीन की उपलब्धता को देखते हुए बूस्टर डोज लगाने का कार्य सीमित अवधि के लिये शुरू किया गया है । जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा ने कोरोना से सुरक्षा के लिए उन सभी लोगों से बूस्टर डोज लगवाने की अपील की है जिन्होंने समय पूर्ण होने के बाद भी इसे नहीं लगवाया है ।