राष्ट्रीय कर्तव्यों का निर्वाहन सभी ईमानदारी से करें: डॉ अंजना तिवारी



हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।म.प्र. विद्युत महिला मण्डल द्वारा संचालित म.प्र. विद्युत मण्डल बालक मंदिर हायर सेकेन्डरी स्कूल में 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस समारोह पूरी गरिमा  और  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । शाला अध्यक्षा डॉ. श्रीमती अंजना तिवारी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।  

अपने उद्बोधन में डॉ अंजना तिवारी ने कहा कि संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकारों का तो हम सब भरपूर उपयोग करते हैं किंतु देश के प्रति हमारे कर्तव्य होते हैं जिनका  हमें पूरी ईमानदारी और सजगता के साथ निर्वहन  करना चाहिए तभी गणतंत्र का उद्देश्य पूरा हो सकेगा|



इस अवसर पर शाला प्रबंधन द्वारा  विद्यार्थियों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियां भी आयोजित की गई।

समारोह का संचालन शिक्षिका कुमारी दीपाली पोहेकर द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन प्राचार्या श्रीमती शशि किरण श्रीवास्तव द्वारा किया गया| कार्यक्रम में  अध्यक्षा डॉ अंजना तिवारी के अलावा महिला मंडल सचिव श्रीमती नीलिमा भिकोंडे ,  शाला प्रबंधक श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव ,कोषाध्यक्ष श्रीमती सुजाता सिंह, सचिव श्रीमती प्रतिभा पाणी, श्रीमती कविता निगम ,श्रीमती ज्योति परवार  एवं शाला की अन्य शिक्षिकाएं व विद्यार्थी उपस्थित थे|

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us