हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।गोहलपुर पुलिस ने बच्ची के माता- पिता की तलाश पतासाजी करते हुए मां नीतू अगृवाल पिता दीपक अगृवाल निवासी महेश भवन के पास थाना कोतवाली के सुपुर्द बच्ची कुमारी यशवी उर्फ़ छवि अगृवाल उम्र 3 वर्ष को कल ही कर दिया गया था।
मां श्रीमती नीतू अग्रवाल अपने पिता को देखने के लिए शांति नगर गली नंबर 10 आई हुई थी, बच्चे घर के सामने खेल रही थी जो खेलते खेलते भटक कर दमोह नाका पहुंच गई थी।