यह बच्चा हो गया है लापता, जिसको भी दिखाई दे वह जल्द करें सूचना



हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।मै गाजीनगर झुग्गी झोपडी गोहलपुर में रहती हूँ। घर पर ही कढाई बुनाई का काम करती हूँ मेरा पति बादशाह खान ड्रायवर है। मेरे 04 बच्चे है जिनमे से मेरा सबसे बड़ा बेटा एहसान खान उम्र 12 वर्ष 09 माह का है जो कि कल दिनांक 22/01/2023 को सुबह 08/00 बजे घर से पतंग उड़ाने जा रहा हूँ कहकर गया था जो वापस शाम तक नही आया तो मैने एवं मेरे पति ने कल दिनांक 22/01/2023 से एहसान की तलाश आसपास एहसान के दोस्तो एवं रिश्तेदारो मे पता किया जो एहसान का कोई पता नही चला है।



 एहसान का हुलिया कद करीब 4.5 फुट, रंग सांवला, चेहरा गोल, इकहरा शरीर शिक्षा-चौथी, पहनावा क्रीम कलर की फुल सर्ट क्रीम कलर का जीन्स पेन्ट पहना है। मेरे बेटे की तलाश आज दिनांक 23/01/2023 तक करती रही जो नही मिला है। मुझे शंका है कि मेरे बेटे एहसान को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर कहीं ले गया है। रिपोर्ट पढवाकर सुनी मेरे कहे अनुसार लिखी है। रिपोर्ट करती हूँ कार्यवाही की जाये।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us