हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।मध्यप्रदेश खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 के तहत महाविद्यालय में कक्षावार पारंपरिक खेल विधाओं का दो दिवसीय आयोजन शासकीय मानकुंवर बाई महाविद्यालय के द्वारा विगत दिवस शुभारंभ किया गया। इस दौरान पारंपरिक खेल विधाएं, पिटुक, रस्सीकूद, चीटी धप, कन्ना गोटी, अण्डा गोला, फु गडी, नदी पहाड़, विष अमृत, गुडप्पा, पोषम पा इत्यादि खेल विधाओं का आयोजन बीए, बीकॉम, एमए एवं एमकॉम की छात्राओं के द्वारा किया गया। पारम्परिक खेल विधाओं में बहुत अधिक बढ़ चढ़कर भाग लेकर अपनी सहभागिता की एवं महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक कार्यालयीन स्टॉफ का पूर्ण सहयोग इस प्रतियोगिता में रहा। इस दौरान प्राचार्य डॉ रश्मि चौबे, प्रशासनिक अधिकारी डॉ आर एन श्रीवास्तव, सभी विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापकों व डॉ ज्योति जाट क्रीड़ाधिकारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।