सनातन धर्म जागृति के लिए सामूहिक रूप से हो देव आराधना, 501 मुखारविंदो से सुन्दर कांड पाठ का हुआ आयोजन




जबलपुर। धार्मिक वैदिक अनुष्ठानों में सामूहिक देव आराधना करने से धर्म जागृति के साथ सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। निरंतर दैवीय शक्तियों की कृपा से भारतीय संस्कृति में समस्त संसार के कल्याण सुनिश्चित है। उक्त आशीर्वचन संत महात्माओं ने 501 से अधिक मुखारविंदो से जग कल्याणार्थ सामूहिक रूप से श्रीराम हनुमान सेवा समिति शंकर नगर सुहागी अधारताल में आयोजित सुन्दर कांड पाठ के अवसर पर कहे। देव आराधना में स्वामी प्रकाशानंद, स्वामी भृगुदत्त महाराज, डॉ राजू जाधव,  धर्मेंद्र चढ़ार, राकेश यादव, नरेंद्र श्रीवास, प्रकाश पटेल, नितिन लखेरा, राजू नामदेव,  विनायक मिश्रा, अनुराग दीवान, गौरव पटेल, सुभाष, वैशाली जाधव, रेखा, सुनीता, रागिनी, रूपाली, संध्या सहित श्रीराम हनुमान सेवा समिति, शिव मंदिर समिति, सीओडी कॉलोनी के भक्तजन पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर सभी भक्तों को राम नामी पट्टिका सुन्दर कांड ग्रंथ, प्रसादी का वितरण किया गया। इस मौके पर सभी ने धर्मलाभ अर्जित किया।






श्रीराम हनुमान सेवा समिति के द्वारा रविवार को प्रोफेसर कॉलोनी मैदान के प्रांगण सुहागी में एक साथ सामूहिक 501 सुन्दर काण्ड का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी भक्तों ने पराम्परिक परिधान पहनकर सुन्दरकाण्ड के पाठ को पढऩे के लिए शामिल हुए। इस संबंध में समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि सामूहिक सुन्दरकाण्ड करने का प्रमुख उद्देश्य यह है कि ताकि सनातन धर्म की परम्परा बनी रहे और लोगों को सनातन धर्म के प्रति इस प्रकार के आयोजन से उन्हें प्रेरित किया जा सके। वहीं इस मौके पर संगीतमय सुन्दरकाण्ड भी आयोजित हुआ, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में लीन हो गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us