खाद्‌य प्रसंस्करण पर आधारित छः सप्ताह का निःशुल्क प्रशिक्षण 17 से, प्रशिक्षण में शामिल होने के इच्छुक युवाओं के लिये आवेदन करने का कल अंतिम दिन

 


हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) द्वारा खाद्‌य प्रसंस्करण पर आधारित व्यवसायिक संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए छः सप्ताह का निःशुल्क उद्यमिता एवं कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम जबलपुर में 17 जनवरी से प्रारंभ किया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवा 16 जनवरी की सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक उद्यमिता विकास केन्द्र में आवेदन कर सकेंगे। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम आफिस ऑफ द डव्लपमेंट कमिश्नर, एम.एस.एम.ई. भारत सरकार द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है। जिले के ऐसे युवा जो खाद्य प्रसंस्करण पर आधारित विशेष रूप से हरा मटर से संबंधित रोजगार एवं स्वरोजगार करना चाहते है वे 16 जनवरी तक उद्यमिता विकास केन्द्र उद्योग भवन, प्रथम तल कटंगा टी.व्ही टावर के पास, कटंगा में कार्यालयीन समय पर आवेदन कर सकते हैं। 



जिला समन्वयक उद्यमिता विकास केन्द्र अजय तिवारी के अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिकतम 30 प्रतिभागियों का ही पंजीयन किया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों द्वारा स्थानीय संसाधनों पर आधारित खाद्‌य प्रसंस्करण उद्योग एवं मशीनरी उपकरण एवं कच्चा माल के साथ पूंजी निवेश की जानकारी दी जायेगी तथा परियोजना चयन प्रक्रिया, स्थापना प्रक्रिया, लायसेंस एवं पंजीयन प्रक्रिया, वित्तीय प्रबंधन, बाजार प्रबंधन, उत्पादन प्रबंधन, कार्मिक प्रबंधन, कर अधिनियम, खाताबही प्रबंधन और खाद व प्रसंस्करण उद्योगों हेतु कानूनी प्रक्रियाएं, आयात-निर्यात के नियम एवं बाजार संभावनाओं के विषय में व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। 

जिला समन्वयक उद्यमिता विकास केन्द्र ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने हेतु इच्छुक युवा एवं उद्यमी अपना पंजीयन उद्योग भवन, प्रथम तल कटंगा टी.व्ही टावर के पास स्थित उद्यमिता विकास केन्द्र में 16 जनवरी तक कार्यालीन समय के दौरान आवेदन कर सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us