हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।थाना प्रभारी खितौला श्रीमति जे. मसराम ने बताया कि दिनॉक 5-12-22 को नरेश डुमार उम्र 53 वर्ष निवासी लखराम मोहल्ला ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह एवं उसकी पत्नि तथा बेटी नगर पालिका सिहोरा मे काम करते है। आज सुबह 5 बजे घर मे ताला लगाकर तीनों काम पर गये थे सुबह 6-30 बजे बेेटी घर वापस आयी जिसने फोन कर बताया कि घर मे चोरी हो गयी है। सूचना पाकर वह भी घर पहुंचा तो देखा सामान बिखरा था अलमारी खुली थी अलमारी मंे रखे सोने के 2 मंगलसूत्र, 1 अंगूठी, 3 जोड झुुमकी, चांदी की 3 करधन, 4 जोड पायल, 2 जोड बिछिया, 2 कंगन, तथा नगद 40 हजार रूपये गायब थे। कोई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोडकर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भदवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना के संदेही सूरज चौधरी पिता गण्ेाश चौधरी उम्र 50 वर्ष निवासी लखराम मोहल्ला मे लेकर सघन पूछताछ की तो चोरी करना स्वीकार किया, सूरज चौधरी की निशादेही पर चुराई हुई चांदी की 1 करधन, 4 जोड पायल, 1 जोड सोने की झुमकी तथा चुराये हुये रूपयों से 8 हजार 500 रूपये में खरीदा हुआ मोबाईल जप्त करते हुये प्रकरण में आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
उल्लेखनीय भूमिका:-पतासाजी कर अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी एवं चुराए हुए जेवर की बरामदगी में थाना खितौला के उप निरीक्षक अशोक मरावी, सहायक उप निरीक्षक विष्णु दत्त शुक्ला, आरक्षक छोटे सिंह, अखिलेश चतुर्वेदी सैनिक धनीराम एवं अशोक प्यासी की सराहनीय भूमिका रही।
वीडियो देखने के लिए अभी आप इस चैनल को सब्सक्राइब करें और लिंक को क्लिक करें