मध्यप्रदेश शासन द्वारा भू-मफिया, राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं, दिये गए निर्देशों के तहत पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा शासकीय भूमि पर किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
थाना प्रभारी मझौली अभिलाष मिश्रा ने बताया कि थाना मझोली अंतर्गत ग्राम लोहारी में देवराज सिंह पिता द्वारका सिंह निवासी ग्राम लुहोरी मझोली का ग्राम लुहारी पटवारी हल्का न. 35 खसरा न. 58/1 रकवा 5.78 हैक्टियर जिसकी कीमत लगभग डेढ करोड़ रूपये है, में कब्जा कर 0.70 हैक्टियर भूमि में गंेहू एवं 0.20 हैक्टियर भूमि में राहर की फसल बोई थी जिसका आज कब्जा मुक्त कराते हुये पटवारी अंकुश बेन उम्र 30 वर्ष निवासी फूटाताल द्वारा प्रेषित की गयी तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी मझौली के कार्यलय की शिकायत पर आरोपी देवराज सिंह निवासी लोहारी के विरूद्ध धारा 447 भादवि के तहत कार्यवाही की गई।