पुलिस के इस कार्य से कई पीड़ितों को मिली राहत, देखिए यह खबर

 

पुलिस अधीक्षक जबलपुर के मार्गदर्शन में लंबित CM हैल्प लाईन एवं जन शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु  आयोजित किया गया जन शिकायत निवारण शिविर


जन शिकायत निवारण शिविर में बड़ी संख्या में पहॅुचे शिकायतकर्ता, 141 शिकायत का किया गया मौके पर निराकरण


पुलिस अधीक्षक  कार्यालय जबलपुर परिसर में आयोजित जन शिकायत निवारण शिविर में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने स्वयं सुनी शिकायतें

 




आज दिनांक 07 दिसंबर 2022  को लंबित सी.एम. हैल्प लाईन एवं जन शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु  जन शिकायत निवारण शिविर का पुलिस अधीक्षक कार्यालय जबलपुर परिसर में आयोजन किया गया।  जन शिकायत निवारण शिविर में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) सहित  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात)  श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिंह बघेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक कैट श्री शशांक (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एम.पी. प्रजापति, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर सुश्री प्रतिष्ठा राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर, तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री तुषार सिंह द्वारा शिकायतकर्ताओं की *239* शिकायते जिनमें अधिकांश शिकायतें घरेलू/जमीन सम्बंधी विवाद, पैसों के लेनदेन, सायबर क्राईम सम्बंधी, मामलों में गिरफ्तारी को लेकर थी को सुना गया, मौके पर 141 शिकायतों का संतुष्टीपूर्वक निराकरण किया गया। 

         

98 शिकायतों में जांच आवश्यक होने से पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस कार्यालय में उपस्थित सम्बंधित  राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को जांच कर त्वरित निराकरण के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

        

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा  (भा.पु.से.) द्वारा स्वयं  लंबित सी.एम. हैल्प लाईन की समय-समय पर समीक्षा की जाती है, साथ ही आपके द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रतिदिन सी.एम. हैल्प लाईन से संबंधित शिकायतों की समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी स्वयं समीक्षा करते हुए शिकायतकर्ता से विनम्रता पूर्वक चर्चा कर एवं उनकी जो भी शिकायत है पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए शिकायत का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित संतुष्टीप्रद निकाल करते हुये  शिकायतकर्ता को की गई कार्यवाही से अवगत करायें ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us