बड़ी खबर: जबलपुर के इस क्षेत्र के जंगल में पुलिस ने मारी रेड, कार्यवाही के दौरान होता हुआ मिला यह अवैध कारोबार, देखिए यह खबर



हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर)मध्यप्रदेश/जबलपुर।पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को  अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त आरोपियेां को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

   

       
आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एम.पी. प्रजापति के मार्ग निर्देशन मे थाना खमरिया की टीम द्वारा गधेरी के भोलक घाट केे जंगल में दबिश देते हुये 14 ड्रमों में भरा हुआ लगभग 2800 लीटर लाहन एवं 3 भट्टियॉ नष्ट की गयी है।



            
थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे ने बताया कि आज दिनॉक 20-12-2022 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से गधेरी के जंगल में भोलक घाट के आस-पास नाले के किनारे दबिश देते हुये झाड़ियों के बीच छिपाकर रखे हुये 14 प्लास्टिक के ड्रम जिसमें कच्ची शराब उतारने हेतु लगभग 2800 लीटर लाहन जिससे लगभग 900 लीटर शराब बनायी जाती, तैयार किया गया था को  एंव 3 भट्टियॉ को नष्ट किया गया, कच्ची शराब उतारने की तैयारी करने वाले जंगल का फायदा उठाकर भागने मे सफल हो गये । भागने वालों की तलाश पतासाजी की जा रही है।

 उल्लेखनीय भूमिका :-उक्त कार्यवाही में थाना खमरिया के  सहायक उप निरीक्षक विनोद पटेल, प्रधान आरक्षक  नीलकंठ, आरक्षक गोरव यादव , शिव प्रसाद बहादुर अनिरूद्ध बघेल की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us