हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय द्वारा जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए जिला रोजगार कार्यालय चतुर्थ तल उद्योग भवन टीवी टावर के पास कटंगा में 15 दिसम्बर को रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।
रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी। रिकूटमेन्ट ड्राईव में सम्मिलित होने वाले दसवीं, बारहवीं, स्नातक तथा आईटीआई एवं पोलिटेक्निक डिप्लोमा योग्यता वाले तथा 18 वर्ष से 30 वर्ष आयु वाले आवेदकों का साक्षात्कार के माध्यम से निजि क्षेत्र की कंपनियों में चयन किया जायेगा। आवेदक प्रात: 11 बजे से सायं 04 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय चतुर्थ तल उद्योग भवन टीवी टावर के पास जबलपुर में अपने समस्त शैक्षणिक व अन्य प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा सहित उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।