रेलवे अधिकारी निरीक्षण में राजभाषा चैकलिस्ट का पालन करे : डीआरएम

  



हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक शील की अध्यक्षता में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 180 वीं  बैठक डीआरएम ऑफिस के सभाकक्ष में संपन्न हुई ।

     


बैठक में मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक शील ने अपने अध्यक्षीय उद्‌बोधन में कहा कि सभी अधिकारी अपने नियमित निरीक्षण के दौरान राजभाषा निरीक्षण चैकलिस्ट के अनुसार करें।  तथा साथ ही कहा कि जिन क्षेत्रों में राजभाषा प्रयोग प्रसार में कमी है। उनमें सुधार किए जाएं व निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करें।

    



इस अवसर पर बैठक में अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं एडीआरएम दीपक कुमार गुप्ता ने अपने उद्‌बोधन में कहा कि हिंदी कार्यशाला की संख्या बढ़ाई जाएं। सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022 के अंतर्गत आयोजित हिंदी निबंध प्रतियोगिता में पुरस्कृत कर्मचारियों को भी  मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया। बैठक का संचालन राजभाषा अधिकारी एवं सहायक कार्मिक अधिकारी(कल्याण )  श्री अरविन्द पाण्डेय ने किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us