हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल गुप्ता ने बताया कि ं दिनंाक 11-12-22 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि गणेश चौक खाली प्लाट शिक्षक कालोनी में कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देते हुये जुआरियों केा ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम क्रमशः वीरेन्द्र जैन निवासी रेवा टाउन संगम कालोनी उखरी, पवन जैन निवासी जैन मंदिर के पास उखरी तथा मनीष जैन निवासी शीतलपुरी, उखरी रोड, एवं पवन कुमार जैन निवासी शीतलपुरी अग्रवाल बरात घर के बाजू से कोतवाली बतायेे जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं नगद 7 हजार 720 रूपये जप्त किये गये।
उल्लेखनीय भूमिका-जुआडियो को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडने में उप निरीक्षक अभिषेक प्यासी, आरक्षक रामेश्वर, देवकरण, कृष्णा की सराहनीय भूमिका रही।