हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी तथा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली की टीम द्वारा 1 आरोपी को नशीले इंजैक्शन के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है।
वीडियो को देखने के लिए अभी आप इस चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें
थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल कुमार गुप्ता नेे बताया कि दिनंाक 16-12-22 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि महाराज का बाड़ा मिलौनीगंज निवासी शिवम नामदेव गोपालबाग में गोपाल आर्केड के पास खड़े होकर काले रंग की पालीथीन में नशीले इंजेक्शन रखे हुये बेचने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहा हेै सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां पुलिस को आता देख मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा एवं नाम पता पूछा जिसने अपना नाम शिवम नामदेव उम्र 30 वर्ष निवासी मिलौनीगंज गोहलपुर बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली गयी जो पहने हुये जींस पेंट की जेब में एक काले रंग की पन्नी में 11 एम्पुल नशीले इंजेक्शन एवं 2 नग कांच की शीशी में नशीजले इंजेक्शन रखे मिले मिले, आरोपी के कब्जे से कुल 13 नशीले इंजेक्शन एवं इंजेक्शन बिक्री के 200 रूपये जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध 328 भादवि एवं 18 सी, 27 (बी)(आई) औषधि प्रशाधन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय भूमिका-आरोपी केा नशीले इंजैक्शन के साथ गिरफ्तार करने में सहायक उप निरीक्षक संतराम बागरी, आरक्षक पंकज की सराहनीय भूमिका।