जबलपुर में मिल रहा है इतना सस्ता और अच्छा खाना, निम्न से लेकर उच्च वर्ग के लोग इस रेस्टोरेंट में आकर कम दामों में खा सकते हैं शुद्ध खाना, यकीन नहीं है तो एक बार जरूर आएं यहां, जो यहां का खाना खाएगा, वह बार बार यहां आएगा, देखिए यह खबर

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।अब आपके अपने शहर के हृदय स्थल सिविक सेंटर राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर के ऑफिस के पास, आ गए हैं दिल्ली वाले गुप्ता जी अमृतसरी नान लेकर, जिसमें मिलेगी आपको 50 रूपये से लेकर 120 रुपए में शुद्ध वेज थाली, इससे सस्ता और अच्छा कुछ भी नहीं।

वीडियो देखने के लिए इसे अभी क्लिक कीजिए और देखिए कैसा है रेस्टोरेंट और यहां का खाना 





यहां पर मिलेगी आपको मात्र 50 रूपये थाली में 4 तंदूरी बटर रोटी, दाल मक्खनी, कढ़ाई पनीर, सलाद, चटनी।



मात्र 60 रूपये थाली में 2 प्लेन नान, कढ़ाई पनीर, दाल मक्खनी, सलाद, चटनी।



मात्र 70 रूपये थाली में 2 लछ्छा पराठा, कढ़ाई पनीर, दाल मक्खनी, सलाद, चटनी ।


मात्र 70 रूपये थाली में 2 आलू नान, कढ़ाई पनीर, दाल मक्खनी, सलाद, चटनी ।


मात्र 80 रूपये थाली में 2 बटर नान, कढ़ाई पनीर, दाल मक्खनी, सलाद, चटनी।


मात्र 80 रूपये थाली में 2 आलू, प्याज नान, कढ़ाई पनीर, दाल मक्खनी, सलाद, चटनी।


मात्र 90 रूपये थाली में 2 स्टफ नान, कढ़ाई पनीर, दाल मक्खनी, सलाद, चटनी।

 


मात्र 100 रूपये थाली में 2 पनीर नान, कढ़ाई पनीर, दाल मक्खनी, सलाद, चटनी।



मात्र 120 रूपये थाली में 2 चूर-चूर नान, कढ़ाई पनीर, दाल मक्खनी, चावल, रायता सलाद, चटनी।


मात्र 40 रुपए में हाफ और 70 रुपए में फुल प्लेट छोले चावल।


मात्र 40 रुपए में हाफ और 70 रुपए में फुल कढ़ी चावल।



मात्र 40 रुपए में हाफ और 80 रुपए में फुल दाल चावल

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us