हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। कक्षा 10वीं में अध्ययन करने वाले शिखर पाण्डेय ने अपने खाली समय का सदुपयोग करते हुए भगवान श्री हनुमान जी की आकृति तैयार कर डाली, दरअसल शिखर पाण्डे ने यह आकृति किसी भी प्रकार के रंग या डिजाईन में तैयार नहीं की है बल्कि भगवान श्री हनुमान जी की आकृति को राम-राम नाम के शब्दों से तैयार कर डाला है, जिसको काफी लोग भरसक सराहना कर रहे हैं और यह आकृति सोशल मीडिया में भी काफी सराही जा रही है।
वीडियो देखने के लिए अभी आप इस लिंक को क्लिक कीजिए
गौरतलब है कि अधारताल स्थित मानसरोवर कॉलोनी निवासी शिखर पाण्डे ने बताया कि वह सीसीबीएचएसएस स्कूल में 10वीं कक्षा में अध्ययन करते हैं, उनके पिता शरद पाण्डेय जो की लोकायुक्त में पदस्थ हैं और माता अधिवक्ता रश्मि पाण्डे हैं, आगे शिखर पांडे ने बताया कि उन्हें पेटिंग करने में बहुत ही ज्यादा रूचि है, इसी के चलते बीते दिन जब घर पर उनकी मम्मी पूजन-पाठ में व्यस्त थी और इस दौरान वह फ्री थे, तभी उन्होंने विचार किया की इस बार कुछ अलग और खास रूप में पेटिंग की जाए, जिसके बाद उन्होंने अपने विचारों में लाया कि क्यों न प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त भगवान श्री हनुमान जी की आकृति को राम-राम नाम शब्द से तैयार किया जाए, जिसके बाद उन्होंने अपने इस विचार को मूर्त रूप देने का काम किया और राम-राम नाम शब्द से भगवान श्री हनुमान जी की आकृति को उकेर दिया, जो काफी लोगों के द्वारा पंसद की जा रही है, इस संबंध शिखर पांडे ने बताया कि भगवान श्रीराम नाम के 900 शब्दों से भगवान श्री हनुमान जी की आकृति तैयार हुई है, देखते रहिए हमारा इंडिया न्यूज