डॉ. गायत्री कथा सम्‍मान 27 दिसंबर को, डॉ. इंदिरा दांगी को मिलेगा गायत्री कथा सम्मान

 




हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।पाथेय साहित्‍य कला अकादमी के तत्‍वावधान में प्रतिष्ठि कथा लेखिका डॉ. गायत्री तिवारी स्‍मृति गायत्री कथा सम्‍मान का आयोजन आज दिनांक 27 दिसम्‍बर 2022 को दोपहर 3:00 बजे से रानी दुर्गावती संग्रहालय में आयोजित है। समारोह में राष्‍ट्रीय ख्‍यातिप्राप्‍त लेखिका डॉ. इंदिरा दांगी भोपाल को छठवें गायत्री कथा सम्‍मान से अलंकृत किया जायेगा। साथ ही विविध क्षेत्रों में क्रियाशील बी.के. पाठक,      डॉ. शोभा नेलसन, देवेन्‍द्र गोंटिया देवराज, गिरीश बिल्‍लोरे मुकुल, सुनील साहू एवं अस्मिता शैली गायत्री सृजन सम्‍मान से सम्‍मानित होंगी।


समारोह के मुख्‍य अतिथि पूर्व महापौर प्रभात साहू होंगे। अध्‍यक्षता पाथेय समूह के संस्‍थापक       डॉ. राजकुमार सुमित्र करेंगे। सारस्‍वत अतिथि महा‍कवि आचार्य भगवत दुबे हैं। पाथेय साहित्‍य कला अकादमी की अध्‍यक्ष डॉ. भावना शुक्‍ल महासचिव राजेश पाठक प्रवीण एवं संयोजक सचिव डॉ. हर्ष तिवारी ने उपस्थिति का आग्रह किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us